संबंधित खबरें
‘हमने तो उतरने का विकल्प…’, कजाकिस्तान प्लेन क्रैश को लेकर रूस ने ये क्या कह दिया? अजरबैजान बोला- मिसाइल से उड़ाया गया विमान
क्या बांग्लादेश जाएंगी Sheikh Hasina? नरसंहार मामले की जांच शुरू, भारत को दी धमकी
तालिबानियों ने सातवीं क्लास की लड़कियों के साथ किया ऐसा काम, जिवन को बना दिया नर्क…, मामला जान खौल जाएगा खून
पैदा करें 4-4 बच्चे…हर बच्चे के लिए मिलेंगे10 लाख, इस देश में सरकार ने लोगों को दी ऐसी ऑफर जश्न मनाने लगे लोग
रुस नहीं… इस वजह से कजाकिस्तान में हुआ था प्लेन क्रैश ? एयरलाइंस ने कर दिया बड़ा खुलासा, दुनिया भर में मचा हंगामा
'भारत से जंग के लिए तैयार है पाकिस्तान आर्मी…' Pakistan के इस बयान के बाद मचा हंगामा, क्या सच में किसी बड़े तबाही का प्लान बना रहा है पाक ?
India News(इंडिया न्यूज),Masood Azhar: भारत का मोस्ट वांटेड पाकिस्तानी आतंकवादी मसूद अज़हर की मौत को लेकर कई सारी बातें सामने आ रही है। जिसमें सच क्या है और क्या झूठ अंदाजा लगाना मुश्किल है। क्योंकि एक खबर सामने आई थी जिसमें एक बम विस्फोट में मारा गया है या यूं कहें कि कई पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन पोस्टों के केंद्र में अपुष्ट तस्वीरें और वीडियो ऐसे ही पोस्टों के ठीक बाद आते हैं जिनमें दावा किया गया था कि गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम जो दशकों से भारत में मोस्ट वांटेड था की जहर से मौत हो गई। जिसके बाद दावे फर्जी निकले, जानकारी के लिए बता दें कि, मसूद अज़हर के मामले में जो 2001 के संसद हमले सहित कई आतंकी हमलों के सिलसिले में वांटेड था।
इसके साथ हैंडल्स ने दावा किया कि, जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख सुबह 5 बजे एक मस्जिद से लौटते समय बहावलपुर में एक बम विस्फोट में मारा गया। यह विस्फोट कथित तौर पर निजी दुश्मनी के चलते अज्ञात लोगों ने किया था। पाकिस्तान में किसी भी मुख्यधारा के मीडिया ने इसकी रिपोर्ट नहीं की है। जलती हुई कार की तस्वीर सबसे पहले पोस्ट करने वालों में से एक टाइम्स अलजेब्रा नाम का हैंडल है।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, बीते 3 नवंबर को OSINT नाम के एक ट्विटर हैंडल ने पोस्ट किया कि, डेरा इस्माइल खान में एक हमले में एक पुलिस वैन को निशाना बनाया गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने भी उस तस्वीर को रीसायकल किया है, जिसे पहली बार 2019 में हसनत अली नामक हैंडल द्वारा पोस्ट किया गया था। कैप्शन में कहा गया है कि विस्फोट में तीन टिकटॉकर्स मारे गए।
मसूद अज़हर की भारत को वर्षों से तालाश है। जानकारी के लिए बता दें कि, 2001 में संसद पर हमले के अलावा, उसने जुलाई 2005 में अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर को भी निशाना बनाया इसके साथ ही फरवरी 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हमले के पीछे भी उसका हाथ था। वहीं अजहर ने जनवरी 2016 में अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले की साजिश भी रची थी।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.