Hindi News / International / Masood Azhar Public Speech How Dare Pakistan The Monster Who Swallowed Hundreds Of Innocent People Is Roaming Freely This Is How He Sprinkled Pepper On Indias Wounds

पाकिस्तान की इतनी हिम्मत? खुला घूम रहा सैकड़ों मासूम निगलने वाला 'हैवान', भारत के जख्मों पर ऐसे छिड़की मिर्च

Masood Azhar Public Speech: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आह्वान किया।

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Masood Azhar Public Speech: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आह्वान किया। दरअसल, यह बात ऐसी रिपोर्ट्स के बाद कही गई है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित वैश्विक आतंकी ने हाल ही में बहावलपुर में एक सार्वजनिक सभा में भाषण दिया था। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि अगर रिपोर्ट सही है, तो इससे आतंकवादी गतिविधियों को रोकने में पाकिस्तान का दोहरापन उजागर हो गया है।

विदेश मंत्रालय ने लगाई लताड़

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम मांग करते हैं कि उसके (अजहर) खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उसे न्याय के कटघरे में लाया जाए। इस बात से इनकार किया गया है कि वह पाकिस्तान में नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर रिपोर्ट सही है, तो इससे पाकिस्तान का दोहरापन उजागर होता है। मसूद अजहर भारत पर सीमा पार से होने वाले आतंकवादी हमलों में शामिल है और हम चाहते हैं कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।बता दें कि, मई 2019 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया गया था और भारत ने सितंबर 2019 में उसे आतंकवादी घोषित किया था। यूएन के सुरक्षा परिषद के अनुसार, जैश ओसामा बिन लादेन के अल-कायदा और तालिबान के साथ आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण, योजना बनाने और उन्हें सुविधाजनक बनाने में शामिल था।

‘टैरिफ में भारी कटौती करेगा भारत’, Trump ने किया बड़ा दावा, क्या सच में झुकेगा भारत?

Masood Azhar Public Speech: खुला घूम रहा सैकड़ों मासूम निगलने वाला ‘हैवान’

हैलो, मैं देवेंद्र बोल रहा हूं…, जब मातोश्री में बजा फोन, फडणवीस को सामने से क्या बोल गए उद्धव ठाकरे?

हिंदुस्तान में हुए कई हमलों का मास्टरमाइंड है अजहर

गौरतलब है कि, भारत में हुए कई हमलों का जिम्मेदार जैश प्रमुख अजहर है। इन हमलों में 2001 के संसद हमले, 2019 के पुलवामा आतंकी हमले, 2001 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा परिसर पर हुए हमले शामिल है। जिसमें 38 लोग मारे गए थे। साल 2016 में पठानकोट में एक और हमला, श्रीनगर, पुलवामा, जम्मू में बीएसएफ शिविरों पर विभिन्न आतंकी हमलों के अलावा अन्य हमले भी शामिल हैं। दरअसल, भारत ने उसे 1994 में गिरफ्तार किया था, लेकिन 1999 में कुख्यात आईसी-814 अपहरण के दौरान बंधकों के बदले उसे रिहा करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। मसूद अजहर ने अपनी रिहाई के बाद जैश-ए-मोहम्मद की स्थापना की।

सांसद कार्तिकेय शर्मा ने पूछा AI से जुड़े क्षेत्रों में जोखिम को कम करने के लिए क्या कदम उठाए गए, मंत्री ने दिए इन सवालों के जवाब

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue