Hindi News / International / Miss Switzerland Makes Sensational Allegations On Former President Donald Trump Before Elections

मेरे होठों को चूमा और…? चुनाव से पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर फूटा बम, मिस स्विट्जरलैंड ने लगाए सनसनीखेज आरोप!

Donald Trump: मिस स्विटजरलैंड बीट्राइस केउल ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump: मिस स्विटजरलैंड बीट्राइस केउल ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। घटना 1993 की है। केउल ने दावा किया है कि ट्रंप ने उनके होठों पर किस किया और उन्हें पकड़ लिया। इससे पहले स्टेसी विलियम्स ने भी इसी तरह के आरोप लगाए थे। ट्रंप की टीम ने इन आरोपों का खंडन किया है और इन्हें राजनीति से प्रेरित बताया है।

बीट्राइस केउल ने दावा किया है कि ट्रंप ने उन्हें निजी बातचीत के लिए न्यूयॉर्क में अपने होटल के कमरे में बुलाया था। जैसे ही वह गईं, ट्रंप उन पर कूद पड़े, उन्हें पकड़ लिया और उनके शरीर को छुआ। बीट्राइस क्वेल मिस स्विट्जरलैंड 1992 प्रतियोगिता में दूसरी रनर-अप थीं। उन्होंने ट्रंप के साथ अपनी मुलाकात को परेशान करने वाला बताया है। उस समय वह एक बड़े स्विस बैंक में काम कर रही थीं। इसके साथ ही वह पार्ट-टाइम मॉडलिंग भी कर रही थीं।

शुरू होने वाली है न्यूक्लियर वॉर, रूस-यूक्रेन जंग के बीच इस देश ने शुरू किया परमाणु अभ्यास, दुनिया में मची हड़कंप

Donald Trump And Kim Jong Un

ट्रंप ने बीट्राइस क्वेल का नाम गलत बोला था

बीट्राइस केउल ने बताया है कि ट्रंप से उनकी बातचीत कैसल कैसीनो में शुरू हुई थी। पहली मुलाकात के दौरान ट्रंप ने उनका नाम गलत बोला था। उन्होंने उनमें खास दिलचस्पी दिखाई थी। इसके बाद दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई।

ट्रंप ने मेरी ड्रेस उठाने की कोशिश की

केउल ने बताया कि प्रेस लंच के बाद एक स्टाफ मेंबर उनके पास आया। उसने कहा कि ट्रंप अकेले मिलना चाहते हैं। ट्रंप ने उन्हें बुलाया तो वह उनके सुइट में चली गईं। यहां क्वेल ने खुद को असहज स्थिति में पाया। उन्होंने कहा, “वह (ट्रंप) मुझ पर झपट पड़े। वह मुझे हर जगह छू रहे थे, मेरे शरीर को पकड़ रहे थे। जब मैंने विरोध किया तो ट्रंप ने मेरे होठों और गर्दन पर किस किया। उन्होंने मेरी ड्रेस उठाने की कोशिश की। मुझे डर था कि मैं घर नहीं जा पाऊंगी।”

इस मुस्लिम देश ने फिर दिखाई अपनी औकात! यूट्यूबर के दिवाली को लेकर सवाल पर लोगों ने दिया ऐसा जवाब, आग बबूला हुआ भारत

27 महिलाओं ने डोनाल्ड ट्रंप पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है

केउल ने बताया कि ट्रंप ने करीब आधे घंटे तक उनके साथ छेड़छाड़ की। केउल विरोध करती रही। इसके बाद ट्रंप ने पूछा कि अमेरिका में उनकी क्या योजना है। उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट दिलाने में मदद की पेशकश भी की। केउल ने इस घटना के बारे में किसी को न बताने का फैसला किया था। उसे बुरे नतीजों का डर था। उसने कहा, “मुझे डर था कि मैं घर नहीं जा पाऊंगी।”

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप पर इस तरह के आरोप लगे हैं। कम से कम 27 महिलाओं ने उन पर कई तरह के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इसमें ई. जीन कैरोल से जुड़ा हाई-प्रोफाइल मामला भी शामिल है। ट्रंप ने उन्हें 88 मिलियन डॉलर से ज्यादा का हर्जाना दिया है।

प्लेन से उतरते समय पाकिस्तानी राष्ट्रपति के साथ हुआ बड़ा हादसा! अब 4 सप्ताह तक हिल भी नहीं पाएंगे Zardari

Tags:

India newsindianewslatest india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue