Hindi News / International / Mossads Female Agents Destroy Enemies How They Work Know Everything Israel Benjamin Netanyahu

मोसाद की खूबसूरत फीमेल एजेंट्स ऐसे चलती हैं खतरनाक चाल, जानें चंगुल में फंसने वाले की कैसे 7 पुश्तें हो जाती हैं बर्बाद?

Mossad Female Agents मोसाद के एजेंट्स में महिलाओं की संख्या भी काफी है और मोसाद की फीमेल एजेंट्स ने भी कई सीक्रेट ऑपरेशन को अंजाम दिया है। मोसाद की फीमेल एजेंट्स की इसलिए ज्यादा चर्चा होती है, क्योंकि मोसाद में फीमेल स्टाफ बड़ी संख्या में है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Mossad Female Agents: लेबनान में पेजर अटैक करके इजराइल ने सबका ध्यान खींच लिया है। ऐसे में लोगों को इजराइली सेना और खफिया एजेंसी के बारे में जानने की दिलचस्पी बढ़ रही है। ऐसे में हम आपको इजराइल की खुफिया एजेंसी की महिला एजेंस्टस के बारे में बताएंगे। अगर हम इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद की बात करें तो ये खुफिया एजेंसी दुनिया में ताकतवर खुफिया एजेंसी की लिस्ट में शुमार करते हैं।

मोसाद के एजेंट्स में महिलाओं की संख्या भी काफी है और मोसाद की फीमेल एजेंट्स ने भी कई सीक्रेट ऑपरेशन को अंजाम दिया है। मोसाद की फीमेल एजेंट्स की इसलिए ज्यादा चर्चा होती है, क्योंकि मोसाद में फीमेल स्टाफ बड़ी संख्या में है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार मोसाद में 40 फीसदी स्टाफ फीमेल हैं और उनमें से 24 फीसदी सीनियर रोल में हैं। मोसाद के प्रमुख भी अपनी महिला एजेंट की कई बार तारीफों के पुल के बाँध चुके हैं। 

वैज्ञानिकों ने कर दिया चौंकाने वाला दावा, मिस्र के पिरामिडों के नीचे मिल गई ‘नई दुनिया’

Mossad Female Agents ( मोसाद की फीमेल एजेंट)

अधिकतर महिला एजेंट्स रहती है सिंगल 

मोसाद की फीमेल एजेंट्स के बारे में कहा जाता है कि वो सिर्फ फ्लर्ट करके ही ऑपरेशन में सफल रहती हैं, लेकिन सच्चाई ये नहीं है। मोसाद की फीमेल एजेंट का काम करने का तरीका काफी अलग है, जिस वजह से उन्हें काफी सक्सेसफुल एजेंट्स माना जाता है। एक बार मोसाद की 5 एजेंट्स को इंटरव्यू की इजाजत मिली थी, जिसमें उन्होंने अपने काम को लेकर बहुत कुछ खुलासा किया था। इस पेशे में उनका पारिवारिक जीवन काफी प्रभावित होता है। इस मामले में एक जासूस ने बताया कि परिवार का पालन-पोषण करने वाली कई महिलाओं के लिए एजेंट की लाइफस्टाइल बहुत अधिक चुनौतीपूर्ण है, इसलिए कई महिला एजेंट्स शादी ही नहीं करती है। 

द्रौपदी को पैदा होते ही मिली पिता की नफरत, जन्म देने वाले ने क्यों बर्बाद की बेटी की जिंदगी? किस्सा सुनकर उड़ जाएंगे होश

कभी-कभी फलर्ट करके मिशन को बनाती है सफल 

टाइम्स ऑफ इजरायल की एक रिपोर्ट के अनुसार एक महिला एजेंट्स ने बताया था कि मोसाद फीमेल एजेंट्स का जीवन एक जासूसी फिल्म की तरह होती है। लेकिन उतनी ग्लैमरस नहीं है। एक महिला एजेंट ने खुलासा करते हुए कहा कि कई हाई रैंक महिला ऑफिसर देश के काफी बड़े ऑपरेशन का हिंसा रही है। फलर्ट करने की बात पर वो कहती है कि जहां देश की सुरक्षा की बात आती है, तो फ्लर्ट करना भी सही होता है। इसलिए इजराइल की खुफिया एजेंसी दुनिया की सबसे सफल खुफिया एजेंसी है। उन्होंने एक से एक ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है और देश का नाम ऊंचा किया है।

इस वजह से होता है कमर में असहनीय दर्द…इस एक पुराने और घरेलू उपाय से पड़ता है मिनटों में असर?

Tags:

India newsLebanon Pager Attack:Mossadpager attackworld newsWorld News In Hindiइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue