Hindi News / International / Muslim Population In World Population Of Muslims Is Increasing At A Rocket Speed In These Countries Demography Of The Whole World Will Change By 2030 Shocking Revelations Made In Report

इन देशों में रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रही मुस्लिमों की आबादी, 2030 तक पूरी दुनिया की बदल जाएगी डेमोग्राफी, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Muslim Population In World: अमेरिकन प्यू फोरम ऑन रिलिजन एंड पब्लिक लाइफ द्वारा किए गए नए शोध अध्ययन से पता चलता है कि यदि वर्तमान रुझान जारी रहे, तो 2030 में दुनिया की अनुमानित 8.3 बिलियन आबादी में मुसलमानों की संख्या 26.4 प्रतिशत होगी, जो 2010 में अनुमानित 6.9 बिलियन विश्व आबादी का 23.4 प्रतिशत थी।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Muslim Population In World: अगले दो दशकों में वैश्विक मुस्लिम आबादी में लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। अमेरिकन प्यू फोरम ऑन रिलिजन एंड पब्लिक लाइफ द्वारा किए गए नए शोध अध्ययन से पता चलता है कि यदि वर्तमान रुझान जारी रहे, तो 2030 में दुनिया की अनुमानित 8.3 बिलियन आबादी में मुसलमानों की संख्या 26.4 प्रतिशत होगी, जो 2010 में अनुमानित 6.9 बिलियन विश्व आबादी का 23.4 प्रतिशत थी। यह दूसरी बार है जब प्यू ने वैश्विक मुस्लिम आबादी पर अध्ययन किया है। डेटा अत्यधिक विस्तृत है, जो देश के अनुसार जनसंख्या के आंकड़े और प्रत्येक देश की आबादी में मुसलमानों का प्रतिशत दर्शाता है।

अमेरिका में कितनी हो जाएगी मुस्लिम आबादी?

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, 1990 से 2010 तक वैश्विक मुस्लिम आबादी 2.2 प्रतिशत की औसत वार्षिक दर से बढ़ी, जबकि 2010 से 2030 के लिए अनुमानित दर 1.5 प्रतिशत है। 2030 तक 79 देशों में कम से कम दस लाख मुस्लिम निवासी होंगे, जो आज 72 देशों से अधिक है। संयुक्त राज्य अमेरिका में अगले दो दशकों में मुस्लिम आबादी दोगुनी से भी अधिक होने की उम्मीद है। 2010 में मुस्लिम आबादी 2.6 मिलियन थी, जिसके 2030 तक बढ़कर 6.2 मिलियन होने का अनुमान है।

भारत में मुस्लिमों के साथ…Trump सरकार ने ये क्या कह दिया? RAW पर भी प्रतिबंध लगाने की कही बात

Muslim Population In World (दुनिया में काफी तेजी से बढ़ रही मुस्लिमों की आबादी)

गाजा के सबसे बड़े अस्पताल में हुआ खूनी खेल, हमास के दो सबसे बड़े कमांडरों की मौत, मंजर देख कांप गए दुनिया भर के मुसलमान

दुनिया के इन देशों में बढ़ रही मुस्लिमों की आबादी

यूरोप में आबादी में मुस्लिम हिस्सेदारी अगले 20 वर्षों में लगभग एक तिहाई बढ़ने की उम्मीद है, जो 2010 में क्षेत्र की आबादी के 6 प्रतिशत से बढ़कर 2030 में 8 प्रतिशत हो जाएगी। यूनाइटेड किंगडम में मुस्लिम आबादी, जो वर्तमान में 2.9 मिलियन है, 2030 तक बढ़कर 5.6 मिलियन होने की उम्मीद है। प्यू रिसर्च सेंटर के अध्ययन से यह भी पता चलता है कि कनाडा में मुस्लिम आबादी 2030 तक तिगुनी होने की उम्मीद है, जो 2010 में 940,000 से बढ़कर 2.7 मिलियन हो जाएगी, जो देश की कुल आबादी का लगभग 6.6 प्रतिशत है।

न्यूजीलैंड में 146% वृद्धि का अनुमान लगाया गया है। जनसंख्या जो 41,000 बताई गई थी। जो अब बढ़कर दस लाख हो जाने की उम्मीद है, जो कुल जनसंख्या के 0.9 प्रतिशत से बढ़कर 2 प्रतिशत हो जाएगी।

‘कुणाल कामरा को भारत से भागना पड़ेगा…’, एकनाथ शिंदे पर जोक से भड़के शिवसेना सांसद ने दी धमकी, शिवसैनिकों ने होटल पर की तोड़फोड़

 

Tags:

Muslim Population In World
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue