Hindi News / International / Nasrallahs Son In Law Was Killed Israel Created Havoc After The Death Of 8 Soldiers The Devastation Was So Severe That Many Muslim Countries Trembled After Seeing It

मारा गया नसरल्लाह का दामाद…8 सैनिकों के मौत के बाद इजरायल ने मचाया तांडव, तबाही इतनी की देख कांप गए कई मुस्लिम देश

Israel Hezbollah War:लेबनान में चल रहे इजरायली सैन्य अभियान के दौरान IDF को बड़ी सफलता मिली है। इजरायली सेना ने एक हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह के दामाद हसन जफर कासिर को मार गिराया है।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Israel Hezbollah War:लेबनान में चल रहे इजरायली सैन्य अभियान के दौरान IDF को बड़ी सफलता मिली है। इजरायली सेना ने एक हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह के दामाद हसन जफर कासिर को मार गिराया है। हसन कासिर के परिवार को आतंक का शाही परिवार माना जाता है। उनके एक भाई अहमद कासिर हिजबुल्लाह के पहले ‘शहीद’ हैं, जबकि उनके दूसरे भाई मोहम्मद कासिर ने भी संगठन में हथियारों की डिलीवरी में अहम भूमिका निभाई है। कासिर परिवार की इजरायल से पुरानी दुश्मनी है हसन कासिर के भाई अहमद कासिर ने 1982 में लेबनान युद्ध के दौरान एक आत्मघाती हमला किया था। 11 नवंबर 1982 को अहमद विस्फोटकों से भरी कार लेकर लेबनान के तियार में इजरायली बेस में घुस गया था। यह लेबनान के इतिहास में पहला आत्मघाती हमला था।

ऑपरेशन पीस फॉर गैलिली

दरअसल, 1982 में इजरायली सेना ने लेबनान में ‘ऑपरेशन पीस फॉर गैलिली’ लॉन्च किया था। इसका उद्देश्य लेबनान में मौजूद फिलिस्तीनी लड़ाकों को बाहर निकालना था। इस दौरान इजरायली सेना बेरूत पहुंच गई, फिर फिलिस्तीनी मिलिशिया लड़ाके लेबनान से चले गए लेकिन इजरायली सेना लेबनान में ही रही, जिससे लेबनान के लोगों में नाराजगी थी। माना जाता है कि लेबनान से इजरायली सेना को बाहर निकालने के लिए हिजबुल्लाह की स्थापना की गई थी। बढ़ते विरोध और हमलों के कारण साल 1985 में इजरायली सेना को लेबनान से वापस लौटना पड़ा।

Video : अमेरिका में नहीं थम रहे विमान हादसे,  मिनेसोटा में घर पर गिरा छोटा प्लेन, सभी के मारे जाने की आक्षंका

Israel Hezbollah war

कौन है हिजबुल्लाह का पहला ‘शहीद’

उसी समय ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला रूहोल्लाह खुमैनी ने फतवे के जरिए अहमद कासिर के आत्मघाती हमले की रक्षा की थी। तब से अहमद कासिर को हिजबुल्लाह का पहला ‘शहीद’ माना जाता है और हिजबुल्लाह इस दिन को ‘शहादत दिवस’ के तौर पर मनाता है। अहमद हिजबुल्लाह के संस्थापक इमाद मुघनिया के बेहद करीबी थे। वहीं हसन कासिर और मोहम्मद कासिर बेहद कम उम्र में ही हिजबुल्लाह में शामिल हो गए थे।

 मोहम्मद कासिर एक वैश्विक आतंकवादी 

मोहम्मद कासिर सीरिया से ईरान तक हथियार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता रहा है। अमेरिका ने मोहम्मद कासिर पर 10 मिलियन डॉलर का इनाम भी रखा था। 2018 में अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने हसन के भाई मोहम्मद कासिर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था।

हवाई हमले में मौत 

स्काई न्यूज अरबी के मुताबिक, हसन जफर कासिर की बुधवार को दमिश्क के पास मेजा में हवाई हमले में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इजरायली सेना ने एक रिहायशी इमारत में एक अपार्टमेंट को निशाना बनाया था जिसमें हसन समेत दो लोगों की मौत हो गई। हसन कासिर की हत्या को हिजबुल्लाह के लिए एक और झटका माना जा रहा है, वह हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह का दामाद और कासिर परिवार का सदस्य था।

इजरायल को बड़ा झटका

इजरायली सेना लेबनान में जमीनी अभियान चला रही है, जिसके दौरान बुधवार को हिजबुल्लाह के हमलों में 8 इजरायली सैनिक मारे गए। हिजबुल्लाह ने यह भी दावा किया है कि उसने 3 इजरायली मर्कवा टैंकों को तब नष्ट कर दिया जब वे दक्षिणी लेबनान के मारून अल-रास गांव की ओर बढ़ रहे थे। बताया जा रहा है कि हिजबुल्लाह के इस हमले के कुछ ही घंटों बाद इजरायली सेना ने मेजा में हमला कर हसन कासिर को मार गिराया।

दुनिया में किस देश में सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं महिलाएं, यहां उनको खरोंच तक नहीं आएगी, लिस्ट में भारत का नाम नहीं

अब मारा गया इस मुस्लिम देश का प्रमुख, इजरायल ने मचाई इतनी तबाही की हैरान रह गए दुनिया भर के ताकतवर देश

Tags:

hezbollahIndia newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue