India News (इंडिया न्यूज़), Nepal Earthquake: नेपाल में शुक्रवार की रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के तेज झटके के कारण कई घर गिर गए हैं। जिसमें भूकंप से अब तक 69 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है और दर्जनों घायल हुए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताते हुए कहा कि, भूकंप के कारण रुकुम पश्चिम में 28 और जाजरकोट में 20 लोगों की मौत हो गई है।
नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र के अधिकारियों के मुताबिक, रात 11.47 बजे भूकंप आया था। जिसका केंद्र जाजरकोट में जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था। वहीं भूकंप का असर भारत और चीन में भी महसूस किये गये हैं। भारत में करीब 40 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
बता दें कि, नेपाल की राजधानी काठमांडू और आसपास के इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये हैं। जाजरकोट काठमांडू से लगभग 500 किलोमीटर पश्चिम में है। भूकंप के झटके महसूस होते ही काठमांडू के लोग अपने घरों से बाहर निकलकर डरे सहमें से सड़कों पर नजर आये।
इस भूकंप के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान पर दुख जताया और साथ ही नेपाल के पीएमओ ने ट्वीट किया। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने शुक्रवार की रात 11.47 बजे जाजरकोट के रामीडांडा में मानवीय और घरों की क्षति पर गहरा दुख जताया है। घायलों के तत्काल बचाव और राहत के लिए सभी तीन सुरक्षा एजेंसियों को लगा दिया है।
ये भी पढ़ें –
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…
India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट…
India News (इंडिया न्यूज), Saint Michael High School: संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…
Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…