Hindi News / International / Nepal Rastra Bank Has Given The Contract To A Chinese Company To Print A New Hundred Rupees Note With The Revised Political Map Of The Country Nepal Cabinet Has Approved The Change In The Design Of Th

भारत के इस दुश्मन के साथ मिलकर बार-बार आंख दिखा रहा नेपाल, PM Modi देंगे ऐसा जवाब, मुंह ताकते रह जाएंगे ओली

India Nepal Relation:नेपाल के केंद्रीय बैंक 'नेपाल राष्ट्र बैंक' ने देश के संशोधित राजनीतिक नक्शे के साथ 100 रुपये के नए नोट को छापने का ठेका एक चीनी कंपनी को दिया है। नेपाल कैबिनेट ने 100 रुपये के नोट के डिजाइन में बदलाव को मंजूरी दे दी है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), India Nepal Relation: एक समय पर भारत का पड़ोसी नेपाल बहुत हद तक भारत पर निर्भर रहता था। लेकिन कुछ समय से नेपाल में चीन का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से नेपाल और भारत के रिश्ते में तल्खी आई है। इसकी वजह सीमा भी है। सीमा विवाद को लेकर इन दो देशों के बीच तनातनी जारी है।इन सब घटनाक्रम के बीच नेपाल ने एक बार फिर से बड़ा कदम उठाया है। दरअसल नेपाल के केंद्रीय बैंक ‘नेपाल राष्ट्र बैंक’ ने देश के संशोधित राजनीतिक नक्शे के साथ 100 रुपये के नए नोट को छापने का ठेका एक चीनी कंपनी को दिया है। नेपाल कैबिनेट ने 100 रुपये के नोट के डिजाइन में बदलाव को मंजूरी दे दी है।

नेपाल के इस फैसले से भारत नाराज

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि नेपाल की सरकार ने नेपाली संविधान में संशोधन करके 18 जून, 2020 को नए राजनीतिक मानचित्र को मंजूरी दे दी थी। जिसमें लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को नेपाल का हिस्सा दिखाया गया है। भारत पहले ही नेपाल द्वारा किए गए क्षेत्रीय दावे को कृत्रिम विस्तार करार दे चुका है और इसे अस्थिरता पैदा करने वाला कदम बताया है। हम आपको बतातें चलें कि, भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि पश्चिमी नेपाल की सीमा पर स्थित लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा उसका हिस्सा हैं। अंग्रेजी अखबार ‘रिपब्लिका’ के मुताबिक प्रतिस्पर्धी वैश्विक टेंडर प्रक्रिया के बाद यह ठेका ‘चाइना बैंकनोट प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन’ को दिया गया है।

PM Modi की ताकत के आगे झुके दुनिया के कई ताकतवर देश, विदेशों में कैद 10,000 से अधिक भारतीयों को मिली आजादी

India Nepal Relation ( नेपाल ने संशोधित राजनीतिक नक्शे के साथ 100 रुपये के नए नोट को छापने का ठेका चीनी कंपन

दिवाली पर मां लक्ष्मी पूजन में गन्ना और सिंघाड़ा क्यों किया जाता है शामिल? जानें इसके पीछे की वजह

केंद्रीय बैंक ने कंपनी से 100 रुपये के 30 करोड़ नोट डिजाइन करने, छापने, आपूर्ति करने और वितरित करने का अनुरोध किया है, जिसकी अनुमानित छपाई लागत करीब 89.9 लाख अमेरिकी डॉलर है। हालांकि इस मामले में नेपाल राष्ट्र बैंक के प्रवक्ता की प्रतिक्रिया अबतक सामने नहीं आई है। 

दिवाली के दिन जरूर पढ़े ये कथा, इसके बिना अधूरी है मां लक्ष्मी की पूजा, पैसों की हर परेशानी को दूर कर देंगी धन की देवी

चीन जाएंगे नेपाल के प्रधानमंत्री

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली बिना बुलाए चीन जा रहे हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक उच्चस्तरीय सूत्र के हवाले से ‘माई रिपब्लिका’ अखबार ने यह जानकारी दी। बताया गया है कि नेपाली विदेश मंत्रालय सरकार के नए कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने से पहले प्रधानमंत्री ओली की चीन यात्रा की तैयारियों का प्रस्ताव दे रहा है।

रूस-यूक्रेन युद्ध में इस देश की सेना दे रही पुतिन का साथ, जब अमेरिका ने जताई आपत्ति तो मिला ये जवाब, सुनकर मुंह ताकते रह गए बाइडेन

Tags:

india -nepal relationIndia newsindianewslatest in india newslatest newslatest news in hindiNepal governmentworld newsWorld News In Hindiइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue