India News (इंडिया न्यूज), 12 Health Workers Died In Israeli Attack : मीडिल ईस्ट में संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी ईरान इजरायल पर मिसाइलों से हमला करता है तो कभी इजरायल जवाबी कार्रवाई में तेहरान पर हमला करता है। इसके अलावा हिजबुल्लाह भी बीच-बीच में इजरायल पर हमले कर रहा है। अब इसी बीच लेबनान में इजरायल के मिसाइल हमले में 12 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य आपातकालीन सुविधा केंद्र पर हुए इस हमले के वक्त स्वास्थ्यकर्मी वहां मौजूद थे। हमले में स्वास्थ्यकर्मियों की मौत पर इजरायली सेना की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजरायली हमले को बर्बर कार्रवाई बताया है।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले इजरायल ने सीरिया के दमिश्क और कुदसाया पर हवाई हमले किए थे, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी और 16 अन्य घायल हो गए थे। वहीं लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि लेबनान के नागरिक सुरक्षा बल का हिजबुल्लाह से कोई संबंध नहीं है। सीरिया के दमिश्क के माजेह में मिसाइल हमले में पांच मंजिला इमारत क्षतिग्रस्त हो गई है। इजराइल ने कहा है कि उसने इस्लामिक जिहाद आतंकी समूह के बुनियादी ढांचे और कमांड सेंटर को निशाना बनाया है। जानकारी के अनुसार, ये हवाई हमले ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के सलाहकार अली लारीजानी की सीरिया की राजधानी में ईरानी दूतावास में फिलिस्तीनी समूहों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक से कुछ समय पहले हुए।
12 Health Workers Died In Israeli Attack : इज़रायली हमले में 12 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत
हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने तेल अवीव में तेल हाम सैन्य अड्डे को निशाना बनाया है। यह सैन्य अड्डा लेबनान सीमा से 120 किलोमीटर दूर स्थित है। दावा किया जाता है कि यह अड्डा इजराइली सेना के सैन्य खुफिया विभाग का है। गुरुवार रात को इजराइली वायुसेना ने हिजबुल्लाह के हथियार डिपो पर हमला किया। जिन संरचनाओं पर हमला किया गया, वे सभी नागरिक क्षेत्र के बीच में स्थित थे।
वहीं, इजराइली हमले को लेकर ईरानी सेना के प्रमुख कमांडर अब्दुलरहीम मौसवी का भी बयान सामने आया है। अब्दुलरहीम मौसवी ने कहा कि वह हाल ही में हुए इजराइली हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे। हम जवाब का समय और तरीका तय करेंगे और जरूरत पड़ने पर पीछे नहीं हटेंगे।