होम / विदेश / 'धरती के भगवानों' को भी नहीं छोड़ा, बदले की आग में बौखलाए नेतान्याहू, कैसे बने हैवान…सुनकर खौल जाएगा खून?

'धरती के भगवानों' को भी नहीं छोड़ा, बदले की आग में बौखलाए नेतान्याहू, कैसे बने हैवान…सुनकर खौल जाएगा खून?

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : November 16, 2024, 11:42 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

'धरती के भगवानों' को भी नहीं छोड़ा, बदले की आग में बौखलाए नेतान्याहू, कैसे बने हैवान…सुनकर खौल जाएगा खून?

12 Health Workers Died In Israeli Attack : इज़रायली हमले में 12 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत

India News (इंडिया न्यूज), 12 Health Workers Died In Israeli Attack : मीडिल ईस्ट में संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी ईरान इजरायल पर मिसाइलों से हमला करता है तो कभी इजरायल जवाबी कार्रवाई में तेहरान पर हमला करता है। इसके अलावा हिजबुल्लाह भी बीच-बीच में इजरायल पर हमले कर रहा है। अब इसी बीच लेबनान में इजरायल के मिसाइल हमले में 12 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य आपातकालीन सुविधा केंद्र पर हुए इस हमले के वक्त स्वास्थ्यकर्मी वहां मौजूद थे। हमले में स्वास्थ्यकर्मियों की मौत पर इजरायली सेना की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजरायली हमले को बर्बर कार्रवाई बताया है।

सीरिया में 15 लोगों की मौत

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले इजरायल ने सीरिया के दमिश्क और कुदसाया पर हवाई हमले किए थे, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी और 16 अन्य घायल हो गए थे। वहीं लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि लेबनान के नागरिक सुरक्षा बल का हिजबुल्लाह से कोई संबंध नहीं है। सीरिया के दमिश्क के माजेह में मिसाइल हमले में पांच मंजिला इमारत क्षतिग्रस्त हो गई है। इजराइल ने कहा है कि उसने इस्लामिक जिहाद आतंकी समूह के बुनियादी ढांचे और कमांड सेंटर को निशाना बनाया है। जानकारी के अनुसार, ये हवाई हमले ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के सलाहकार अली लारीजानी की सीरिया की राजधानी में ईरानी दूतावास में फिलिस्तीनी समूहों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक से कुछ समय पहले हुए।

अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स, इस ताकतवर देश के राष्ट्रपति ने उड़ाया मजाक, पत्नि की इन बातों से कर दी तुलना

हिजबुल्लाह ने जवाबी कार्रवाई की

हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने तेल अवीव में तेल हाम सैन्य अड्डे को निशाना बनाया है। यह सैन्य अड्डा लेबनान सीमा से 120 किलोमीटर दूर स्थित है। दावा किया जाता है कि यह अड्डा इजराइली सेना के सैन्य खुफिया विभाग का है। गुरुवार रात को इजराइली वायुसेना ने हिजबुल्लाह के हथियार डिपो पर हमला किया। जिन संरचनाओं पर हमला किया गया, वे सभी नागरिक क्षेत्र के बीच में स्थित थे।

वहीं, इजराइली हमले को लेकर ईरानी सेना के प्रमुख कमांडर अब्दुलरहीम मौसवी का भी बयान सामने आया है। अब्दुलरहीम मौसवी ने कहा कि वह हाल ही में हुए इजराइली हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे। हम जवाब का समय और तरीका तय करेंगे और जरूरत पड़ने पर पीछे नहीं हटेंगे।

हवा में दो सैनिकों पर सवार हुई हवस…, मिलिट्री हेलीकाप्टर में किया ऐसा काम, नशे में तारतार कर दी वर्दी की इज्जत!

Tags:

beirutHassan Nasrallah KilledHezbollah ChiefIndia newsindianewsisrael hamas conflictIsrael Hamas WarIsrael hezbollah War Newsisrael lebanon warIsrael vs Hezbollah:Israel-Hezbollah Warlatest india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT