Hindi News / International / New Disease Outbreak Of Another Dangerous Disease Citizens Of This Country Are Panicking

New Disease: एक और खतरनाक बीमारी का प्रकोप, छटपटा रहे इस देश के नागरिक

India News (इंडिया न्यूज), Leishmaniasis Disease in USA: अमेरिका में स्किन से जुड़ी एक खतरनाक बीमारी तांडव मचा रही है। इस बीमारी के कारण त्वचा बर्बाद होने लगती है। ये एक प्राचीन संक्रमण लीशमैनियासिस है। दुनिया भर में इसे बगदाद फोड़ा, कलकत्ता अल्सर और जेरिको बटन जैसे कई उपनामों से जाना जाता है। यह संक्रमण […]

BY: Reepu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Leishmaniasis Disease in USA: अमेरिका में स्किन से जुड़ी एक खतरनाक बीमारी तांडव मचा रही है। इस बीमारी के कारण त्वचा बर्बाद होने लगती है। ये एक प्राचीन संक्रमण लीशमैनियासिस है। दुनिया भर में इसे बगदाद फोड़ा, कलकत्ता अल्सर और जेरिको बटन जैसे कई उपनामों से जाना जाता है। यह संक्रमण अमेरिकियों के लिए दर्द की वजह बनती जा रही है। इस तरह के संक्रमण अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में ज्यादा पाया जाता है। इसका संक्रमण अब संयुक्त राज्य अमेरिका के कई हिस्सों में कहर मचा रहा है।

टेक्सास में ये संक्रमण तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। संक्रमण के चपेट में दक्षिणपूर्व ओक्लाहोमा और एरिज़ोना आ रहा है। विशेषज्ञ भी इसे देख चिंता में हैं।

अमेरिका में सैकड़ों विदेशी छात्रों पर गिरी गाज, सब के पास आया ऐसा ईमेल, पढ़कर उड़ गए होश

Leishmaniasis Disease in USA

अब तक इतने लोग आए चपेट में

Leishmaniasis Disease in USA

86 लोगों की जांच की गई है जिन्हें इस संक्रमण की शिकायत थी। जिसमें से अधिकांश लोग लीशमैनिया मेक्सिकाना परजीवी के वैरिएंट से संक्रमित पाए गए। पिछली बार इसकी जांच स्थानीय स्तर पर की गई थी।  अब पहली बार बड़े स्तर पर आनुवंशिक फिंगरप्रिंट लेकर इसकी जांच हो रही है।

रेगिस्तानी मक्खी संक्रमण की वजह

Leishmaniasis Disease in USA

रेगिस्तानी मक्खी की लगभग 70 प्रजातियाँ लीशमैनियासिस इस संक्रमण को फैला रही हैं। वहीं पश्चिमी गोलार्ध में लुट्ज़ोमिया नाम के कीड़े इस संक्रमण को फैला रहे हैं। यह कीड़े रक्त पीते हैं।  ये कीड़े संयुक्त राज्य अमेरिका के विभिन्न हिस्सों, विशेषकर दक्षिणी राज्यों में पाए होते हैं।

यह भी पढ़ें:-

Tags:

InfectionUnited StatesVirus
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue