संबंधित खबरें
खाड़ी देशों में बढ़ेगा भारत का रुतबा, कुवैत के साथ हुए कई अहम समझौते, रक्षा के साथ इस क्षेत्र में साथ काम करेंगे दोनों देश
दक्षिण अमेरिकी देश में हुआ जयपुर जैसा अग्निकांड, हादसे में 30 से ज़्यादा लोगों की हुई मौत, जाने कैसे हुई दुर्घटना
जेल में बंद इमरान खान ने कर दिया खेला, हिल गई पाकिस्तान सरकार, शाहबाज शरीफ ने…
क्रिसमस से पहले ब्राजील में मची तबाही, मंजर देख कांप जाएंगी रूहें, कई लोगों की मौत
'यह यात्रा ऐतिहासिक थी…' जानें PM Modi के कुवैत यात्रा कैसे रही खास
रूस ने चलाया ऐसा ब्रह्मास्त्र, धुआं-धुआं हो गया यूक्रेनी सेना का तेंदुआ टैंक, वीडियो देख थर-थर कांपने लगे जेलेंस्की
इंडिया न्यूज़: (New Zealand Cyclone) न्यूजीलैंड में लगातार आ रहे चक्रवात का सामना कर रहे आकलैंड में जन-जीवन ठहर सा गया है। बता दें कि ट्रेन और हवाई सेवाएं रोक दी गई हैं। चक्रवात की वजह से हजारों घरों की बिजली भी गायब हो गई है, जिस वजह से लोगों को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। सरकार की चरफ से बिना जरूरी कार्य के यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही सोमवार को चक्रवात उत्तर-पूर्व से दक्षिण की तरफ बढ़ा और आकलैंड के उत्तर में 220 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। लगभग 58,000 घरों की बिजली कट गई और कई सड़कों को मजबूरी बंद करना पड़ा।
आपको बता दें कि अधिकारियों ने नार्थलैंड, आकलैंड और कुछ अन्य क्षेत्रों में आपातकाल घोषित कर दिया है। शहर में लाइब्रेरी सहित स्कूल बंद कर दिए गए हैं। एयर न्यूजीलैंड ने आकलैंड से बाहर जाने वाली और यहां आने वाली सभी घरेलू उड़ानें मंगलवार तक के लिए रद्द कर दी गई हैं और कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस और अन्य सांसद आकलैंड से राजधानी वेलिंगटन की यात्रा करने में असमर्थ दिखे। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि वो मंगलवार को संसद के इस साल के उद्घाटन सत्र से कहीं चूक न जाएं। बता दें कि दो हफ्ते पहले आए चक्रवात की वजह से आकलैंड में बाढ़ की स्थिति बन गई थी, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई थी।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने संवाददाताओं से कहा कि कृपया इसे गंभीरता से लें, हमें उम्मीद है कि खराब मौसम आने वाला है। तो कृपया सुनिश्चित करें कि आप तैयार हैं। उन्होंने आगे ये भी कहा कि सुनिश्चित करें कि आपके पास तैयारी है। साथ ही हर परिस्थिति में तैयार रहें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.