Live
Search
Home > विदेश > क्या एक लड़की बनेगी उत्तर कोरिया की अगली तानाशाह? किम जोंग ने दिया बड़ा संकेत; नाम सुन हैरान रह गए दुनिया भर के लोग

क्या एक लड़की बनेगी उत्तर कोरिया की अगली तानाशाह? किम जोंग ने दिया बड़ा संकेत; नाम सुन हैरान रह गए दुनिया भर के लोग

North Korea:जू ए पिछले तीन सालों से सरकारी मीडिया में लगातार खास तौर पर दिखाई दे रही हैं, जिससे एनालिस्ट और साउथ कोरिया की इंटेलिजेंस एजेंसी को यह अंदाज़ा लगाने में मदद मिली है कि वह देश की चौथी पीढ़ी की लीडर बनने की लाइन में हो सकती हैं.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: January 2, 2026 14:48:55 IST

Mobile Ads 1x1

North Korea: रहने के लिए दुनिया का सबसे खतरनाक देश माना जाने वाले उत्तर कोरिया के लीडर किम जोंग अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. लेकिन इस बार चर्चा उनके बेटी की हो रही है. माना जा रहा है कि  किम जोंग  के बाद उनकी बेटी देश का कमान संभालने वाली है. वहीं किम जोंग की बेटी जू ए ने अब कुछ ऐसा किया जिससे ये पूरी तरह साफ नजर आ रहा है कि भविष्य में नार्थ कोरिया की कमान एक महिला के हाथों में होगी. जू ए ने पहली बार अपने दादा और परदादा के समाधि पर पहली बार सार्वजनिक तौर पर दौरा किया है. उत्तर कोरिया की मीडिया ने 2 जनवरी को उनके तस्वीर को जारी किया. इस दौरे के बाद से पिता के उत्तराधिकारी के रूप में जू ए की जगह और मजबूत कर दी है.

चौथी पीढ़ी की लीडर बन सकती हैं किम जोंग की बेटी 

जू ए पिछले तीन सालों से सरकारी मीडिया में लागातर दिखाई दे रही हैं जिससे एनालिस्ट्स और साउथ कोरिया की इंटेलिजेंस एजेंसी के अंदाज़े बढ़ रहे हैं कि वह देश की चौथी पीढ़ी की लीडर बन सकती हैं. सरकारी न्यूज़ एजेंसी KCNA की तस्वीरों से पता चलता है कि किम के साथ 1 जनवरी को उनकी पत्नी, ली सोल जू और सीनियर अधिकारी भी विज़िट पर थे और जू ए अपने माता-पिता के बीच कुमसुसान पैलेस ऑफ़ द सन के मेन हॉल में थीं.

जासूसी एजेंसी ने पहले ही किया था खुलासा 

उत्तर कोरिया की जासूसी एजेंसी ने पिछले साल ही एक बड़ा संकेत दे दिया था. उत्तर कोरिया की जासूसी एजेंसी ने बताया था कि जू ए को ही उत्तर कोरिया पर शासन करने की अगली कतार में समझा जा रहा है. साल 2022 में जू ऐ को सार्वजनिक रूप से पूरी दुनिया के सामने लाया गया था. 

उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया तब उनके लिए  ‘प्यारी बच्ची’ और ‘मार्गदर्शन की महान व्यक्ति’ जैसे शब्द इस्तेमाल किए थे. जो आम तौर परउत्तर कोरिया में टॉप ऑर्डर के नेताओं और उत्तराधिकारियों के लिए रिजर्व है. साल 2022 से पहले जू ऐ के अस्तित्व की एकमात्र पुष्टि पूर्व एनबीए स्टार डेनिस रोडमैन से हुई थी, जिन्होंने 2013 में नॉर्थ कोरिया की यात्रा की थी.

2010 के दशक की शुरुआत में हुआ था किम जू ए का जन्म

किम जू ए जिनके बारे में माना जाता है कि उनका जन्म 2010 के दशक की शुरुआत में हुआ था . सरकारी मीडिया के मुताबिक गुरुवार को वह इस साल के नए साल के सेलिब्रेशन में शामिल हुईं. सितंबर में वह अपने पिता के साथ अपनी पहली पब्लिक विदेश यात्रा पर बीजिंग गई थीं. 

Tags:

MORE NEWS

Home > विदेश > क्या एक लड़की बनेगी उत्तर कोरिया की अगली तानाशाह? किम जोंग ने दिया बड़ा संकेत; नाम सुन हैरान रह गए दुनिया भर के लोग

क्या एक लड़की बनेगी उत्तर कोरिया की अगली तानाशाह? किम जोंग ने दिया बड़ा संकेत; नाम सुन हैरान रह गए दुनिया भर के लोग

North Korea:जू ए पिछले तीन सालों से सरकारी मीडिया में लगातार खास तौर पर दिखाई दे रही हैं, जिससे एनालिस्ट और साउथ कोरिया की इंटेलिजेंस एजेंसी को यह अंदाज़ा लगाने में मदद मिली है कि वह देश की चौथी पीढ़ी की लीडर बनने की लाइन में हो सकती हैं.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: January 2, 2026 14:48:55 IST

Mobile Ads 1x1

North Korea: रहने के लिए दुनिया का सबसे खतरनाक देश माना जाने वाले उत्तर कोरिया के लीडर किम जोंग अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. लेकिन इस बार चर्चा उनके बेटी की हो रही है. माना जा रहा है कि  किम जोंग  के बाद उनकी बेटी देश का कमान संभालने वाली है. वहीं किम जोंग की बेटी जू ए ने अब कुछ ऐसा किया जिससे ये पूरी तरह साफ नजर आ रहा है कि भविष्य में नार्थ कोरिया की कमान एक महिला के हाथों में होगी. जू ए ने पहली बार अपने दादा और परदादा के समाधि पर पहली बार सार्वजनिक तौर पर दौरा किया है. उत्तर कोरिया की मीडिया ने 2 जनवरी को उनके तस्वीर को जारी किया. इस दौरे के बाद से पिता के उत्तराधिकारी के रूप में जू ए की जगह और मजबूत कर दी है.

चौथी पीढ़ी की लीडर बन सकती हैं किम जोंग की बेटी 

जू ए पिछले तीन सालों से सरकारी मीडिया में लागातर दिखाई दे रही हैं जिससे एनालिस्ट्स और साउथ कोरिया की इंटेलिजेंस एजेंसी के अंदाज़े बढ़ रहे हैं कि वह देश की चौथी पीढ़ी की लीडर बन सकती हैं. सरकारी न्यूज़ एजेंसी KCNA की तस्वीरों से पता चलता है कि किम के साथ 1 जनवरी को उनकी पत्नी, ली सोल जू और सीनियर अधिकारी भी विज़िट पर थे और जू ए अपने माता-पिता के बीच कुमसुसान पैलेस ऑफ़ द सन के मेन हॉल में थीं.

जासूसी एजेंसी ने पहले ही किया था खुलासा 

उत्तर कोरिया की जासूसी एजेंसी ने पिछले साल ही एक बड़ा संकेत दे दिया था. उत्तर कोरिया की जासूसी एजेंसी ने बताया था कि जू ए को ही उत्तर कोरिया पर शासन करने की अगली कतार में समझा जा रहा है. साल 2022 में जू ऐ को सार्वजनिक रूप से पूरी दुनिया के सामने लाया गया था. 

उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया तब उनके लिए  ‘प्यारी बच्ची’ और ‘मार्गदर्शन की महान व्यक्ति’ जैसे शब्द इस्तेमाल किए थे. जो आम तौर परउत्तर कोरिया में टॉप ऑर्डर के नेताओं और उत्तराधिकारियों के लिए रिजर्व है. साल 2022 से पहले जू ऐ के अस्तित्व की एकमात्र पुष्टि पूर्व एनबीए स्टार डेनिस रोडमैन से हुई थी, जिन्होंने 2013 में नॉर्थ कोरिया की यात्रा की थी.

2010 के दशक की शुरुआत में हुआ था किम जू ए का जन्म

किम जू ए जिनके बारे में माना जाता है कि उनका जन्म 2010 के दशक की शुरुआत में हुआ था . सरकारी मीडिया के मुताबिक गुरुवार को वह इस साल के नए साल के सेलिब्रेशन में शामिल हुईं. सितंबर में वह अपने पिता के साथ अपनी पहली पब्लिक विदेश यात्रा पर बीजिंग गई थीं. 

Tags:

MORE NEWS