संबंधित खबरें
जेल में बंद इमरान खान ने कर दिया खेला, हिल गई पाकिस्तान सरकार, शाहबाज शरीफ ने…
क्रिसमस से पहले ब्राजील में मची तबाही, मंजर देख कांप जाएंगी रूहें, कई लोगों की मौत
'यह यात्रा ऐतिहासिक थी…' जानें PM Modi के कुवैत यात्रा कैसे रही खास
रूस ने चलाया ऐसा ब्रह्मास्त्र, धुआं-धुआं हो गया यूक्रेनी सेना का तेंदुआ टैंक, वीडियो देख थर-थर कांपने लगे जेलेंस्की
सीरिया में विद्रोही संगठन करेंगे ये काम, ऐलान के बाद पुरी दुनिया में मचा हंगामा…इजरायल के भी उड़े होश
अब रामायण और महाभारत पढ़ेंगे मुसलमान ? PM Modi ने कुवैत पहुंच ऐसा क्या किया सदमे में आया पाकिस्तान…गाने लगा भारतीय पीएम की गुणगान
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद इसमें लगातार कई बदलाव किए हैं। तमाम बदलावों में से एक चर्चित और विवादित बदलाव ‘ब्लू टिक’ का रहा है। हालाँकि, अब मस्क ने कहा है कि ट्विटर पर अलग-अलग रंग के ‘टिक’ दिए जाएँगे। साथ ही, उन्होंने मीडिया के दावों को भी खारिज कर दिया जिनमें कहा जा रहा था कि सस्पेंड किए गए ट्विटर अकाउंट को ‘सामान्य माफी’ के बाद फिर से शुरू बहाल करने से नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
एलन मस्क ने एक ट्विटर यूजर के सवाल का जवाब देते हुए कहा है “देरी के लिए खेद है। हम अस्थायी रूप से अगले सप्ताह शुक्रवार (2 दिसंबर 2022) को वेरिफिकेशन लॉन्च कर रहे हैं। इस वेरिफिकेशन में कंपनियों के लिए गोल्डन चेक, चेक, सरकार के लिए ग्रे चेक और व्यक्तियों के लिए ब्लू चेक शुरू कर रहे हैं। चेक एक्टिवेट करने से पहले सभी वेरिफाइड अकाउंट्स को मैन्युअल रूप से वेरिफाई किया जाएगा। यह दर्दनाक हो सकता है लेकिन जरूरी है।”
Sorry for the delay, we’re tentatively launching Verified on Friday next week.
Gold check for companies, grey check for government, blue for individuals (celebrity or not) and all verified accounts will be manually authenticated before check activates.
Painful, but necessary.
— Elon Musk (@elonmusk) November 25, 2022
मस्क ने अपने अगले ट्वीट में कहा, “सभी वेरिफाइड अकाउंट वाले व्यक्तियों को ब्लू चेक दिया जाएगा, इसके लिए किसी प्रकार की सीमा नहीं होगी। व्यक्तियों के पास दूसरे प्रकार का छोटा लोगो हो सकता है जिससे यह पता चलेगा कि वह एक संगठन से संबंधित हैं यदि उस संगठन द्वारा उसके अकाउंट को वेरिफाइड किया गया है। इस बारे में अगले सप्ताह विस्तार से बताया जाएगा।”
All verified individual humans will have same blue check, as boundary of what constitutes “notable” is otherwise too subjective.
Individuals can have secondary tiny logo showing they belong to an org if verified as such by that org.
Longer explanation next week.
— Elon Musk (@elonmusk) November 25, 2022
दरअसल, ट्विटर यूजर्स के बीच ब्लू टिक को लेकर बीते कुछ समय से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इससे पहले एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू सर्विस की शुरुआत की थी। इस सर्विस में ट्विटर यूजर 8 डॉलर का पेमेंट करके अपने अकाउंट को वेरिफाई करा सकते थे। हालाँकि, कई फेक अकाउंट्स के वेरिफाई होने के बाद यह सर्विस हटा दी गई थी। इसके बाद अब, एलन मस्क ने अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए यह ऐलान किया है।
वहीं, एलन मस्क ने मीडिया के उन दावों को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि सभी सस्पेंड किए गए ट्विटर अकाउंट्स को ‘सामान्य माफी’ के बाद फिर से शुरू (बहाल) करने के नकारात्मक प्रभाव होंगे। दरअसल, एपी न्यूज ने एक रिपोर्ट में दावा करते हुए कहा था, “ऑनलाइन सिक्योरिटी एक्सपर्ट का अनुमान है कि सस्पेंड किए गए ट्विटर अकाउंट से उत्पीड़न, अभद्र भाषा और फेक न्यूज में बढ़ोतरी होगी।”हालाँकि, एलन मस्क ने ऐसे सभी दावों को खारिज कर दिया है। उन्होंने एपी न्यूज पर तंज कसते हुए कहा “एपी गलत सूचनाओं का विशेषज्ञ है। ट्विटर उनसे प्रतिस्पर्धा की उम्मीद नहीं कर सकता।”
AP is such an expert in misinformation. Twitter couldn’t hope to compete!
— Elon Musk (@elonmusk) November 25, 2022
बता दें कि एलन मस्क ने गुरुवार (24 नवंबर 2022) को ट्विटर पर एक पोल क्रिएट किया था। इस पोल में मस्क ने लोगों से पूछा था, “क्या ट्विटर को सस्पेंड किए गए अकाउंट्स के लिए सामान्य माफी की पेशकश करनी चाहिए, बशर्ते उन्होंने कानून न तोड़ा हो या फिर गंभीर स्पैम में शामिल न हों।”
The people have spoken.
Amnesty begins next week.
Vox Populi, Vox Dei.
— Elon Musk (@elonmusk) November 24, 2022
एलन मस्क के इस पोल पर कुल 3,162,112 यूजर्स ने वोट किया था, जिसमें 72.4% यूजर्स ने ‘हाँ’ कहा था। वहीं, 27.6% यूजर्स ने ‘नहीं’ कहा था। पोल खत्म होने के बाद मस्क ने इसको लेकर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने कहा था कि जनता अपना फैसला सुना चुकी है। माफी अगले सप्ताह से शुरू होगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.