India News (इंडिया न्यूज), Jaishankar On US Presidential Elections : डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद दुनियाभर के कई देशों में काफी चिंता है। ईरान, यूक्रेन और चीन जैसे देश डोनाल्ड ट्रंप के आने से खुश नहीं दिख रहे हैं। लेकिन इस बीच अमेरिका और भारत के कूटनीतिक संबंधों को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान सामने आया है। एस जयशंकर ने रविवार को मुंबई में आयोजित आदित्य बिड़ला ग्रुप स्कॉलरशिप प्रोग्राम के सिल्वर जुबली समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद वैश्विक चिंताओं के बावजूद वाशिंगटन के साथ भारत के संबंधों पर भरोसा जताया। विदेश मंत्री ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच मजबूत संबंधों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि बराक ओबामा से लेकर डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन तक, पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिकी राष्ट्रपतियों के साथ तालमेल और मजबूत संबंध बनाने की उनकी क्षमता पर प्रकाश डाला गया।
डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच मजबूत व्यक्तिगत संबंधों और भारत-अमेरिका संबंधों के बारे में सवाल पूछे जाने पर एस जयशंकर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जीत के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने जो पहली तीन कॉल कीं, उनमें प्रधानमंत्री मोदी शामिल थे जब वे पहली बार वाशिंगटन डीसी गए थे, फिर ओबामा राष्ट्रपति थे, फिर डोनाल्ड ट्रंप, फिर जो बाइडेन। उनके लिए यह बहुत स्वाभाविक है। वे नेताओं के साथ मजबूत व्यक्तिगत संबंध बनाते हैं। इससे बहुत मदद मिलती है।’
Jaishankar On US Presidential Elections
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद दुनियाभर के देशों ने उन्हें जीत की बधाई दी। इसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का नाम भी शामिल है। शी जिनपिंग ने ट्रंप को फोन कर जीत की बधाई दी। आपको बता दें कि इससे पहले जब ट्रंप राष्ट्रपति चुने गए थे, तब अमेरिका और चीन के बीच संबंधों में काफी खटास आ गई थी, जो अब भी बरकरार है। वहीं, दूसरे देशों से अलग विदेश मंत्री ने कहा कि भारत अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को लेकर चिंतित नहीं है। मैं जानता हूं कि आज अमेरिका में सत्ता परिवर्तन को लेकर कई देश घबराए हुए हैं। सच कहूं तो भारत उनमें से नहीं है।
इस राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीता है। इससे पहले ट्रंप साल 2016 से 2020 तक अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति रह चुके हैं।