Hindi News / International / Pakistan Green Line Express Derail

Pakistan: भारत के बाद पाकिस्तान में रेल हादसा, ग्रीन लाइन एक्सप्रेस पटरी से उतरी

India News (इंडिया न्यूज़), Pakistan, दिल्ली: पाकिस्तान के घोटकी में आज ग्रीन लाइन एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया। एआरवाई न्यूज ने रविवार को पाकिस्तान (Pakistan) रेलवे के अधिकारियों के हवाले से यह बताया। एआरवाई न्यूज एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल है। जानकारी के अनुसार कराची से रावलपिंडी जा रही ग्रीन लाइन एक्सप्रेस का इंजन […]

BY: Roshan Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Pakistan, दिल्ली: पाकिस्तान के घोटकी में आज ग्रीन लाइन एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया। एआरवाई न्यूज ने रविवार को पाकिस्तान (Pakistan) रेलवे के अधिकारियों के हवाले से यह बताया। एआरवाई न्यूज एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल है। जानकारी के अनुसार कराची से रावलपिंडी जा रही ग्रीन लाइन एक्सप्रेस का इंजन घोटकी में अचानक पटरी से उतर गया।

  • आवाजाही रोकी गई
  • राहत टीम काम कर रही
  • मेन लाइन पर हुआ हादसा

हादसे के बाद रेल यातायात के लिए अप ट्रैक को बंद कर दिया गया जबकि बचाव दल को ट्रैक के ठीक करने के लिए बुलाया गया है। घोटकी मुख्य लाइन पर स्थित है जो पाकिस्तान के दक्षिणी शहर कराची को मुल्तान, लाहौर, रावलपिंडी और पेशावर सहित देश के अन्य हिस्सों से जोड़ती है।

पाकिस्तान बिल में छुपा रहा मासूमों को नोंचने वाले दरिंदे, लीक हो गई लोकेशन…अब ऐसे निकाले जाएंगे हाफिज-मसूद जैसे ‘डरपोक चूहे’

Pakistan

राहत ट्रेन भेजी गई

पेशावर जाने वाली खैबर मेल को घोटकी जिले के शहर पानो अकील में रोक दिया गया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, रोहरी से राहत ट्रेन भेज दी गई है, जल्द ही रेलवे ट्रैक को बहाल कर दिया जाएगा। शुरुआत में हादसे के कारणों का पता नहीं चला। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इंजन के पटरी से उतरने से कोई हताहत नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े-

 

Tags:

pakistansindh
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue