India News (इंडिया न्यूज), Civil War In Pakistan : पड़ोसी देश पाकिस्तान में वैसे तो हर वक्त सिर्फ भारत के खिलाफ साजिश रचता रहता है, लेकिन अब वहां पर उनकी साजिश उन्हीं के लिए जी का जंजाल बन गया है। पाकिस्तान में इस वक्त गृह युद्ध जैसी स्थिति बन रही है। दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में दो संबंधित घटनाओं में कम से कम 18 अर्धसैनिक सैनिक और 24 विद्रोही मारे गए हैं। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में 1971 की स्थिति एक बार फिर से बन रही है। याद दिला दें कि 1971 में पाकिस्तान के दो फाड़ हुए थे और बांग्लादेश का जन्म हुआ था। वहीं अगर स्थानीय मीडिया की बात करें तो क्षेत्र में सांप्रदायिक, जातीय और अलगाववादी हिंसा बढ़ रही है।
न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को कहा कि लड़ाकों ने बलूचिस्तान के अशांत प्रांत में रात भर सड़क अवरोधक लगाने की कोशिश की, और ज्यादातर मौतें तब हुईं जब सुरक्षा बलों ने उन्हें हटाया। मंगोचार कस्बे के पास फ्रंटियर कॉर्प्स अर्धसैनिकों को ले जा रहे एक वाहन पर 70 से 80 सशस्त्र हमलावरों ने गोलीबारी की, जिन्होंने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था।
Civil War In Pakistan : पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात
इस हमले के बाद पाक पीएम शहबाज शरीफ का बयान भी सामने आया है। शहबाज ने हमले की निंदा की है। खनिज संपन्न बलूचिस्तान, जो ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से सटा है, दशकों से अलगाववादी बलूच जातीय समूहों के विद्रोह का केंद्र रहा है। कई सशस्त्र समूह भी वहां सक्रिय हैं। अधिकारियों के मुताबिक तीन अन्य अर्धसैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दो सुरक्षित बच निकले।
अभी तक की जानकारी के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ली है। बलूच की तरफ से जारी बयान में मृतकों की संख्या 17 बताई गई है। जबकि कम से कम 12 हमलावरों को शनिवार को सैन्य द्वारा क्लियरेंस ऑपरेशन्स के दौरान मार गिराया गया। बता दें कि 2024 में ही, सेना ने विभिन्न सीमा क्षेत्र संघर्षों में 383 सैनिकों और 925 लड़ाकों के मारे जाने की सूचना दी है। ये तमाम घटनाएं संकेत दे रहे हैं कि पाकिस्तान काफी अशांत होता जा रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.