Hindi News / International / Pakistan Internal Conflict Civil War Like Situation Prevails In Pakistan At Least 18 Paramilitary Soldiers And 24 Insurgents Killed In South Western Pakistan

एक बार फिर होंगे पाकिस्तान के 2 टुकड़े, अपने ही बनाए जाल में फंसे PM शहबाज, 1971 जैसा होगा अब हाल

खनिज संपन्न बलूचिस्तान, जो ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से सटा है, दशकों से अलगाववादी बलूच जातीय समूहों के विद्रोह का केंद्र रहा है।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Civil War In Pakistan : पड़ोसी देश पाकिस्तान में वैसे तो हर वक्त सिर्फ भारत के खिलाफ साजिश रचता रहता है, लेकिन अब वहां पर उनकी साजिश उन्हीं के लिए जी का जंजाल बन गया है। पाकिस्तान में इस वक्त गृह युद्ध जैसी स्थिति बन रही है। दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में दो संबंधित घटनाओं में कम से कम 18 अर्धसैनिक सैनिक और 24 विद्रोही मारे गए हैं। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में 1971 की स्थिति एक बार फिर से बन रही है। याद दिला दें कि 1971 में पाकिस्तान के दो फाड़ हुए थे और बांग्लादेश का जन्म हुआ था। वहीं अगर स्थानीय मीडिया की बात करें तो क्षेत्र में सांप्रदायिक, जातीय और अलगाववादी हिंसा बढ़ रही है।

न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को कहा कि लड़ाकों ने बलूचिस्तान के अशांत प्रांत में रात भर सड़क अवरोधक लगाने की कोशिश की, और ज्यादातर मौतें तब हुईं जब सुरक्षा बलों ने उन्हें हटाया। मंगोचार कस्बे के पास फ्रंटियर कॉर्प्स अर्धसैनिकों को ले जा रहे एक वाहन पर 70 से 80 सशस्त्र हमलावरों ने गोलीबारी की, जिन्होंने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था।

NATO से बाहर होगा अमेरिका, DOGE के चीफ Musk ने कर दिया बड़ा ऐलान, अब क्या करेंगे यूरोपीय देश ?

Civil War In Pakistan : पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात

अंतर्राष्ट्रीय हथियार बाजार में इन 5 देशों की चलती है मोनोपॉली, भारत के आसपास भी नहीं भटकता बांग्लादेश-पाकिस्तान

पीएम शहबाज ने की हमले की निंदा

इस हमले के बाद पाक पीएम शहबाज शरीफ का बयान भी सामने आया है। शहबाज ने हमले की निंदा की है। खनिज संपन्न बलूचिस्तान, जो ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से सटा है, दशकों से अलगाववादी बलूच जातीय समूहों के विद्रोह का केंद्र रहा है। कई सशस्त्र समूह भी वहां सक्रिय हैं। अधिकारियों के मुताबिक तीन अन्य अर्धसैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दो सुरक्षित बच निकले।

बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली जिम्मेदारी

अभी तक की जानकारी के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ली है। बलूच की तरफ से जारी बयान में मृतकों की संख्या 17 बताई गई है। जबकि कम से कम 12 हमलावरों को शनिवार को सैन्य द्वारा क्लियरेंस ऑपरेशन्स के दौरान मार गिराया गया। बता दें कि 2024 में ही, सेना ने विभिन्न सीमा क्षेत्र संघर्षों में 383 सैनिकों और 925 लड़ाकों के मारे जाने की सूचना दी है। ये तमाम घटनाएं संकेत दे रहे हैं कि पाकिस्तान काफी अशांत होता जा रहा है।

किन देशों के पास सोने का सबसे बड़ा भंडार? इस मामले में भारत के आसपास भी नहीं भटकता बांग्लादेश-पाकिस्तान

Tags:

Baloch insurgencypakistanPakistan government

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue