Hindi News / International / Pakistan Launched Its First Indigenous Satellite Pm Shehbaz Shared Picture Beating His Chest People Asked Whose Tank Did You Steal

पाकिस्तान ने लॉन्च किया पहला स्वदेशी सैटेलाइट, छाती पीटकर PM Shehbaz ने शेयर की तस्वीर, लोगों ने पूछा- अबे किसकी टंकी चुरा ली…

Pakistan Indigenous Satellite EO-1: पाकिस्तान का पहला स्वदेशी उपग्रह EO-1 लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर मजाक का विषय बन गया है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Indigenous Satellite EO-1: पाकिस्तान का पहला स्वदेशी उपग्रह EO-1 लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर मजाक का विषय बन गया है। दरअसल, पाकिस्तान ने शुक्रवार (17 जनवरी) को अपना पहला स्थानीय रूप से विकसित इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल (EO-1) उपग्रह लॉन्च किया है। पाकिस्तान ने अपना उपग्रह चीन के जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से लॉन्च किया है, लेकिन इस उपग्रह के लॉन्च होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोग इस उपग्रह की तुलना ‘पानी के टैंकर’ से कर रहे हैं। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर इस उपग्रह के मीम्स और चुटकुलों की बाढ़ आ गई है।

पीएम शाहबाज शरीफ ने साझा की तस्वीर

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस उपग्रह की तस्वीर शेयर की है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने इसे ‘देश के लिए गर्व का क्षण’ बताया। पीएम शरीफ ने कहा, “पाकिस्तान ने गर्व के साथ चीन के जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से अपना पहला स्वदेशी इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल (EO-1) उपग्रह लॉन्च किया है।” पाकिस्तान के पहले स्वदेशी उपग्रह के बारे में शरीफ ने लिखा, “फसल की पैदावार के पूर्वानुमान से लेकर शहरी विकास की निगरानी तक, EO-1 प्रगति की ओर हमारी यात्रा में एक लंबी छलांग है। SUPARCO के नेतृत्व में यह उपग्रह अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी में हमारे देश की बढ़ती क्षमताओं को दर्शाता है।” इसके अलावा उन्होंने सभी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई भी दी।

‘टैरिफ में भारी कटौती करेगा भारत’, Trump ने किया बड़ा दावा, क्या सच में झुकेगा भारत?

Pakistan Indigenous Satellite EO-1 (पाकिस्तान ने लॉन्च किया स्वदेशी सैटेलाइट)

IIT वाले बाबा बोले ‘नीच स्तर पर पहुंच चुकी है राजनीति’, जानें PM मोदी-CM योगी और राहुल-अखिलेश पर क्या कहा

इशाक डार ने पोस्ट शेयर कर दी बधाई

वहीं, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भी एक पोस्ट शेयर कर सभी को बधाई दी। और इस लॉन्च को पाकिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि और अंतरिक्ष विज्ञान में पाकिस्तान की बढ़ती क्षमताओं का प्रमाण बताया।

सोशल मीडिया पर शुरू हुई ट्रॉलिंग

लेकिन, पाकिस्तान के इस सैटेलाइट की सोशल मीडिया पर जमकर खिल्लियां उड़ाई जा रही है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, जैसे ही पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ ने इस सैटेलाइट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, लोगों ने इसे ट्रोल करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया यूजर्स इस सैटेलाइट की तुलना पानी के टैंकर से कर इसका मजाक उड़ाने लगे। एक एक्स यूजर ने शाहबाज शरीफ के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, “नमस्ते शाहबाज भाई, मोटर बंद कर दीजिए। अब यह भर गया है। पूरे मोहल्ले में पानी आ रहा है।” एक अन्य यूजर ने पानी की टंकी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “बिल्कुल वैसा ही।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “आपने किसकी पानी की टंकी चुराई है?”

अब तक की सबसे बड़ी साइलेंट किलर बनी ये बीमारी…अंदर तक से पैरों को देती है छेद, इलाज में हो जाए देरी तो सीधा कटता है पैर, नाम से बेखबर लोग!

Tags:

EO-1 Satelliteishaq darpakistanPM Shehbaz Sharif
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue