India News(इंडिया न्यूज),Pakistan: पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पाकिस्तान सराकर ने गाजा की भयावह स्थिति को देखते हुए फलस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता जताने के लिए देश में नये साल के जश्न पर रोक लगा दी है। जिसको लेकर पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए राष्ट्र के नाम संबोधन में उन्होंने देशवासियों से फलस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने और नये साल पर संयम और विनम्रता का परिचय देने का आग्रह किया है।
काकर का बयान
वहीं इस मामले मे पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम काकार ने कहा कि, फिलिस्तीन की गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए और हमारे फलस्तीनी भाइयों और बहनों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए सरकार नये साल पर किसी भी तरह के आयोजन पर सख्त प्रतिबंध लगाएगी। इसके साथ ही उन्होने काकर ने कहा कि, सात अक्तूबर को युद्ध शुरू होने के बाद से इस्राइली सेना के हमलों और बमबारी में अब तक 21,000 से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें 9,000 बच्चे शामिल हैं। काकर ने कहा कि इस्राइली सेना ने गाजा में फलस्तीनियों के खिलाफ हिंसा और अत्याचार की सारी हदें पार कर दी है।
दुनिया भर में पीड़ा महसूस कर रहा मुसलमान
इसके साथ ही काकर ने कहा कि, गाजा और वेस्ट बैंक में मासूम बच्चों और निहत्थे फलस्तीनियों के नरसंहार से पाकिस्तान के साथ दुनिया भर के मुसलामन बेहद पीड़ा महसूस कर रहे हैं। पाकिस्तान ने फलस्तीनी नागरिकों के लिए दो सहायता पैकेज भेजे हैं और तीसरा पैकेज भेजने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान फलस्तीन को समय पर सहायता मुहैया कराने और गाजा में मौजूद घायलों को निकालने के लिए जॉर्डन और मिस्र के साथ बातचीत कर रहा है। काकर ने कहा कि पाकिस्तान ने विभिन्न वैश्विक मंचों पर फलस्तीनी लोगों पर अत्याचार को उजागर करने की कोशिश की है और भविष्य में भी इस्राइल के नरसंहार को रोकने के लिए ऐसा करना जारी रखेगा।
ये भी पढ़े
- Neena Singh: CISF की पहली महिला प्रमुख नीना सिंह हवाई अड्डे पर निभा रही ये बड़ी जिम्मेदारी
- Anupam Kher meets Rajnath Singh: अनुपम खेर ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई बात
- Rajasthan: इतिहास और संस्कृति का खूबसूरत प्रदर्शन, मंडावा की ओपन आर्ट गैलरी की जानें खासियत