संबंधित खबरें
Trump के तुगलकी फरमान के बाद अमेरिका से खदेड़े जाएंगे लाखों भारतीय, क्या PM Modi से खास दोस्ती आएगी काम?
'मैं होता तो युद्ध होता ही नहीं…' रूस-यूक्रेन जंग को लेकर ट्रंप ने दे डाली Putin को चेतावनी, अगर नहीं मानी बात तो…
Trump-Musk मिलकर खा जाएंगे 23 लाख अमेरिकियों की नौकरी, चुनाव से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया था ये ऐलान, रातों-रात सड़क पर आ जाएंगे लाखों लोग
उस 'खौफनाक रात' की जिम्मेदारी लेते हुए इजरायली आर्मी चीफ ने दिया इस्तीफा, सुनकर Netanyahu के पैरों तले खिसक गई जमीन
ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही UN पहुंचा ये देश, कर दी अमेरिकन प्रेसिडेंट की शिकायत, अब क्या करेगा अमेरिका?
दुनिया के सबसे ताकतवर मुस्लिम देश में मची तबाही, मंजर देख कांप जाएगा रूह, कुछ ही समय में लग गई लाशों की ढेर
India News(इंडिया न्यूज),Pakistan: पाकिस्तान लगातार रूप से आर्थिक संकट का शिकार है। जहां देश पाई-पाई के लिए मोहताज देश को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें ये कहा गया है कि पाकिस्तान के कई शीर्ष राजनेताओं के पास दुबई में 12.5 अरब डॉलर की संपत्ति है। जारी रिपोर्ट की माने तो ‘हाउ डर्टी मनी फाइंड्स ए होम इन दुबई रियल एस्टेट’, छह महीने से अधिक समय तक चली जांच के बाद 58 देशों के 74 विभिन्न संगठनों के पत्रकारों द्वारा एक साथ रखी गई थी। यह 2022 के वसंत तक संपत्ति का आकलन करता है।
मिली जानकारी के अनुसार अमीर पाकिस्तानी नागरिकों के पास दुबई में 12.5 अरब डॉलर की 17,000 से 22,000 संपत्तियां हैं। Dawn.com का कहना है कि डेटा सैकड़ों हजारों संपत्तियों का अवलोकन और उनके स्वामित्व या उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान करता है। इसे अमेरिका स्थित गैर-लाभकारी संगठन सेंटर फॉर एडवांस्ड डिफेंस स्टडीज (C4ADS) द्वारा प्राप्त किया गया था, जो अंतरराष्ट्रीय अपराध और संघर्ष पर शोध करता है। फिर डेटा को नॉर्वेजियन आउटलेट E24 और संगठित अपराध और भ्रष्टाचार रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) के साथ साझा किया गया।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दुबई में पाकिस्तानियों के स्वामित्व वाली संपत्ति की कीमत 2022 की शुरुआत में 10 बिलियन डॉलर से अधिक हो सकती है। लेकिन पिछले दो वर्षों में इसकी कीमतों में 25% की वृद्धि देखी गई है। इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि इन संपत्तियों के मालिक प्रमुख पाकिस्तानियों में पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी, बख्तावर भुट्टो जरदारी, आसिफा भुट्टो जरदारी, आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी की पत्नी, सुश्री अशरफ, शारजील मेमन, इख्तियार बेग, राष्ट्रपति नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज शामिल हैं। जनरल (सेवानिवृत्त) क़मर जावेद बाजवा के बेटे, साद सिद्दीकी बाजवा; सीनेटर फैसल वावदा, सरदार सनाउल्लाह ज़हरी, अख्तर मेंगल और पीएमएल-एन एमएनए एहसानुल हक बाजवा।
Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल की जान को खतरा…, पूर्व पति ने किया बड़ा दावा- Indianews
वहीं इस खुलासे को लेकर मलिक अमजद जुबैर तिवाना, अध्यक्ष फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (एफबीआर) के हवाले से कहा गया कि “अगर हमारे पास वह डेटा है जिसके बारे में आप बात कर रहे हैं, साथ ही निवास की स्थिति की जानकारी है, तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जो लोग किराये की आय या पूंजीगत मूल्य पर पाकिस्तान में कर का भुगतान करने के पात्र हैं, वे ऐसा कर रहे हैं। इस बीच, रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय मालिक इस सूची में शीर्ष पर हैं। पाकिस्तान दुबई में संपत्ति रखने वाला दूसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीयता वाला देश है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.