India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Railway Crisis: पाकिस्तान के आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन हालात बिगड़ते हुए दिख रहे हैं। भीख मांगकर भले ही वह अपना विदेशी मुद्रा भंडार दिखाने के लिए भले ही बढ़ा लिया हो, लेकिन जमीनी हालात कुछ और ही कहता है। के पास कर्मचारियों के सैलरी देने तक के भी पैसे नहीं हैं। पाकिस्तान में रेलवे कर्मचारियों की संख्या के मामले में दूसरा सबसे बड़ा विभाग माना जाता है। सितंबर महिने में हजारों कर्मचारियों का वेतन नहीं मिला है। इसके विरोध में कर्मचारियों अब पूरी तरह से ट्रेनों के संचालन को बंद करने और हड़ताल पर जाने की धमकी दे रहे हैं। वहीं 2 नवंबर तक पूरी सैलरी न आने पर कर्मचारी हड़ताल करेंगे।
बता दें कि, पाकिस्तान में रेल कर्मचारियों ने हाल ही में विरोध प्रदर्शन किया है। इससे देश भर में ट्रेनों का संचालन गंभीर रूप से बाधित हो गया है। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान रेलवे ट्रेन ड्राइवर्स एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने कहा कि, ‘वरिष्ठ अधिकारियों ने सितंबर के वेतन के भुगतान के लिए आखिरी तारीख-2 नवंबर दी है।आगे अधिकारी ने कहा कि, देखते हैं कि वह ऐसा करते हैं या नहीं। अगर 2 नवंबर तक हमारे वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो हम अगले महीने के पहले हफ्ते में चक्काजाम हड़ताल करेंगे। यह बिल्कुल आखिरी तारीख है, क्योंकि इसके बाद हम अपनी हड़ताल को स्थगित नहीं करेंगे।’
पाकिस्तान रेलवे के निवर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी शाहिद अजीज ने बताया कि, विभाग वित्तीय संकट से गुजर रहा है। रेलवे ने 35 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज का अनुरोध किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अकेले वेतन और भत्ते के भुगतान के लिए 5 अरब रुपए की जरूरत है। इसके साथ ही विभाग को ट्रैक और रोलिंग स्टॉक के लिए 8 से 10 अरब रुपए की जरूरत है। इसके साथ ही लंबे समय से चले आ रहे कर्ज से निपटने के लिए भी रेलवे को अतिरिक्त धन की जरूरत पड़ेगी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, पाकिस्तान की 600 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जिसके बाद पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के राजस्व में 70 फीसदी तक गिरावट हुई है। जियो न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस PIA के राजस्व में लगभग 60-70 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है। PIA के बेड़े में 34 विमान हैं, जिनमें से दो अलग-अलग वजहों से यह निष्क्रिय है। एयरलाइन के पास ईंधन के लिए भी पैसे नहीं हैं। पिछले सप्ताह ही कई उड़ानों को ईंधन की कमी की वजह से रद्द कर दिया गया है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पाटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…