Hindi News / International / Pakistan Sent Its 11 Journalists On A Tour To Israel Betraying Palestine

धोखेबाज निकला पाकिस्तान, पैसों के लिए फिलिस्तीन के दुश्मन देश से मिला लिया हाथ, जमकर हो रही थू-थू

Israel-Pakistan Relations : पाकिस्तान उन देशों में आता है, जो फिलिस्तीन मुद्दे पर शुरूआत से ही इजराइल के रहा है। वहीं अगर दोनों देशों के रिश्तों की बात करें तो हमेशा से ही इनमें खटास रही है।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Israel-Pakistan Relations : पाकिस्तान उन देशों में आता है, जो फिलिस्तीन मुद्दे पर शुरूआत से ही इजराइल के रहा है। वहीं अगर दोनों देशों के रिश्तों की बात करें तो हमेशा से ही इनमें खटास रही है। पाकिस्तान की तरफ से इजराइल को एक दुश्मन की तरह देखा जाता है। लेकिन हाल के समय में जो चीजें देखने के मिली हैं उससे लग रहा है कि दोनों देशों के विचार पूरी तरह से बदल गए हैं। अब ऐसा लग रहा है कि फिलिस्तीन को छोड़ पाकिस्तान इजरायल के साथ अपनी नजदीकी बढ़ा रहा है।

असल में हाल के समय में पाकिस्तान के 11 पत्रकारों का इजराइल दौरे पर थे। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि पाकिस्तान के पत्रकारों ने यहूदी बहुल देश की काफी तारीफ की है। ये सब सामने आने के बाद से पाकिस्तान की तरफ से फिलिस्तीन के लोगों को दिए गए एक बड़े धोके के रूप में देखा जा रहा है।

म्यांमार भूकंप में 2,000 के पार पहुंची मरने वालों की संख्या, मलबे फंसे जिंदा लोगों की तलाश जारी, अपनाई जा रही खास तकनीक

Israel-Pakistan Relations : पैसों के लिए फिलिस्तीन के दुश्मन देश से मिला लिया हाथ

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के 11 पत्रकार क एनजीओ के माध्यम से इजराइल गए और वहां उन जगहों का भी भ्रमण किया, जहां हमास के लड़ाकों ने बम गिराया था। पाकिस्तान के पत्रकारों ने इस दौरान इजराइल की सरकार से फिलिस्तीन को लेकर अपना रुख बदलने की अपील भी की है। वहीं येरूसलम पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी पत्रकारों ने यहां पर यहूदी बहुल देश की काफी तारीफ की है।

पाकिस्तान में मचा बवाल

पाकिस्तानी पत्रकारों के इजरायल दौरे के बाद पाकिस्तान में बवाल मच गया है। शहबाज सरकार को अब इस दौरे को लेकर सफाई देनी पड़ी है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है, लेकिन सवाल उठता है कि क्यों इन पत्रकारों पर कार्रवाई नहीं की गई, जबकि इससे पहले बिना परमिशन इजराइल जाने पर एक पाकिस्तानी पत्रकार को नौकरी से हाथ तक धोना पड़ा था? इसका सीधा मतलब है कि इन पत्रकारों का इजराइल जाना सरकार की अनुमती के बिना नहीं हो सकता।

क्यों पाकिस्तान इजरायल के साथ बढ़ा रहा नजदीकियां?

इस दौरे के बाद से पाकिस्तान को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। इजरायल के साथ बढ़ती नजदीकियों के पीछे अमेरिका से मिलने वाली विदेशी सहायता को भी मुख्य वजह माना जा रहा है। अमेरिका ने पाकिस्तान को मिलने वाली विदेशी सहायता को रोक दिया है। इससे वहां पर बड़ा आर्थिक संकट पैदा हो गया है। इसी से बचने के लिए ये नई चाले चली जा रही हैं।

लेकिन इस घटना के बाद से ये बात साफ हो गई है कि पाकिस्तान भरोसा करने के लायक नहीं है, वहां की सरकार पैसों के लिए दुश्मनों को दोस्त और दोस्त को दुश्मन बना सकती है। जोकि फिलहाल फिलिस्तीन मुद्दे पर दिखाई दे रहा है।

PM Modi ने ऐसा क्या कहा कि भारत आने के लिए मजबूर हुए पुतिन, रूसी विदेश मंत्री ने किया बड़ा खुलासा, कंगाल पाकिस्तान में मचा हंगामा

कितनी भी शादी करो…पाकिस्तान में मर्दों की आ गई मौज, शरिया अदालत के फैसले से देश में जश्न का माहौल

Tags:

Israel-Pakistan RelationsPalestine
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue