इंडिया न्यूज:(Four elderly people died in Pakistan who went to get free flour) भारत का पड़ोसी देश गरीबी की तंगी के से परेशान है, पाकिस्तान की जनता मे हाहाकार मचा हुआ है। मुश्किले कम होने का नाम नही ले रही है। वही इसी बीच पाकिस्तान से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, पंजाब प्रांत में पिछले कुछ दिनों से सरकारी वितरण केंद्रों से मुफ्त आटा लेने की भगदड़ में, चार बुजुर्गों की जान चली गई। अधिकारियों द्वारा इसकी जानकारी शनिवार को दी गई। बता दें की पाकिस्तान में आसमान छूती महंगाई से निपटने के लिए पंजाब प्रांत में गरीबों के लिए मुफ्त आटा योजना शुरू की गई थी। जिसको लेने के लिए सरकारी वितरण केंद्रों पर भारी भीड़ उमड़ी थी जिससे कई लोगों की मौत हो गई।

  • भगदड़ के कारण बुजूर्गो की हुई मौत
  • पाकिस्तान के कई इलाकों में लोगों का आक्रोश

भगदड़ के कारण बुजूर्गो की हुई मौत

पंजाब के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी को देते हुए बताया कि मुल्तान, मुजफ्फरगढ़ और फैसलाबाद के शहरों में मुफ्त में गेहूं का आटा लेने की भीड़ में चार बुजुर्गों की मौत हो गई। साथ ही कई लोग बेहोश भी हो गए और यह घटना वितरण केंद्रों पर सुविधाओं की कमी होने के कारणत हुई। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि “दो बुजूर्गो की मौत भगदड़ के कारण और दो की घंटों तक कतार में खड़े होने के कारण हुई।

पाकिस्तान के कई इलाकों में लोगों का आक्रोश

पाकिस्तान पुलिस ने कतार में खड़े होने को लेकर लाठीचार्ज भी किया था। लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन द्वारा केन्द्रों पर उचित व्यवस्था और आटे की कमी है। जिसको लेकर  पाकिस्तान के कई इलाकों में लोगों का आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।