Hindi News / International / Pakistan Why Is There An Uproar Over Nawazs Return To Pakistan

Pakistan: नवाज की पाकिस्तान वापसी पर क्यों मच रहा बवाल, गिरफ्तारी पर संशय, राजनीति गर्म

India News(इंडिया न्यूज),Pakistan: पाकिस्तान के राजनीति में इन दिनों भूचाल सा आया हुआ है। जिसका साफ-साफ कारण है पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पाकिस्तान में इंटरी की बातें बताई जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि,पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग पूर्व पीएम नवाज की वतन […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News(इंडिया न्यूज),Pakistan: पाकिस्तान के राजनीति में इन दिनों भूचाल सा आया हुआ है। जिसका साफ-साफ कारण है पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पाकिस्तान में इंटरी की बातें बताई जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि,पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग पूर्व पीएम नवाज की वतन वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। जिसको ध्यान में रखते हुए इस महीने के अंत में वतन लौटने से पहले नवाज की पार्टी जमानत के लिए लाहौर हाईकोर्ट का रुख करेगी। जिसके बारे में नवाज शरीफ ने हाल ही में एक संबोधन के दौरान कहा कि, 21 अक्तूबर को पाकिस्तान लौट सकते हैं। इसे लेकर वे काफी उत्साहित हैं। इसके साथ ही उनका करीब चार साल का ‘स्वनिर्वासन’ समाप्त हो जाएगा। नवाज जनवरी 2024 में होने वाले चुनाव में पार्टी का नेतृत्व कर सकते हैं।

नवाज शरीफ है भगड़ौ?

जानकारी के लिए बता दें कि, पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ को भगोड़ा अपराधी घोषित किया जा चुका है। जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि नवाज शरीफ के लाहौर हवाई अड्डे पर पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। ऐसे हालात से बचने के लिए एलएचसी का रुख करने का फैसला किया गया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि पार्टी कब जमानत के लिए अदालत का रुख करेगी। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, इन सब बातों के बीच पीएमएल-एन नेताओं ने बताया कि, अदालत का रुख करने पर नवाज, उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज से लंदन में हुई बैठक में चर्चा की गई।

Pakistan: नवाज की पाकिस्तान वापसी पर क्यों मच रहा बवाल, गिरफ्तारी पर संशय, राजनीति गर्म

Pakistan

गिरफ्तारी पर सवाल?

इसके साथ ही जानकारी ये भी सामने आ रही है कि, नवाज के स्वदेश लौटने से दो दिन पहले अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की जाएगी। इसमें अपील की जाएगी कि पीएमएल-एन सुप्रीमो को अगले सात दिन तक गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए। वह स्वयं संबंधित कोर्ट में आत्मसमर्पण कर देंगे। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, जमानत अर्जी मंजूर हो जाने की स्थिति में नवाज शरीफ को स्वदेश लौटने के तुरंत बाद जेल नहीं जाना पड़ेगा। उस परिस्थिति में वह मीनार-ए-पाकिस्तान मैदान में प्रस्तावित जनसभा को भी संबोधित कर सकेंगे।

ये भी पढ़े

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Tags:

nawaz sharifpakistanWorld Hindi NewsWorld News In Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT