Hindi News / International / Pakistani Family Celebrate All Family Members Birthday On One August

Pakistani Family: पाकिस्तान के परिवार के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, फैमली के सभी सदस्यों का एक ही दिन हुआ जन्म

India News (इंडिया न्यूज़), Pakistani Family, दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के लरकाना में एक खास परिवार के नाम अनोखा विश्व रिकॉर्ड (unique world record) दर्ज हुआ है। परिवार के सभी नौ सदस्यों की जन्मदिन एक ही दिन होता है यानि परिवार के सभी लोगों का जन्म एक ही तारीख हो हुआ था। इस परिवार का नाम […]

BY: Roshan Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Pakistani Family, दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के लरकाना में एक खास परिवार के नाम अनोखा विश्व रिकॉर्ड (unique world record) दर्ज हुआ है। परिवार के सभी नौ सदस्यों की जन्मदिन एक ही दिन होता है यानि परिवार के सभी लोगों का जन्म एक ही तारीख हो हुआ था। इस परिवार का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज। रिकॉर्ड्स के अनुसार, नौ लोगों के परिवार में पिता- अमीर अली, मां- खुदेजा और 19-30 वर्ष की उम्र के सात बच्चे शामिल हैं।

  • सबका जन्मदिन एक अगस्त को
  • ब्रिटेन के परिवार का रिकॉर्ड तोड़ा
  • इसी दिन शादी की सालगिरह

सात बच्चों में सिंधु, महिला जुड़वां ससुई और सपना, आमिर, अंबर, और पुरुष जुड़वां अम्मार और अहमर शामिल है। यह सब लोग अपना जन्मदिन 1 अगस्त को मानाते है। इस दिन में एक खास चीज और है की अमीर और खुदेजा की शादी भी इसी दिन हुई थी। वह अपना सालगिरह भी एक अगस्त को मनाते है। दोनों की शादी 1991 में हुई थी।

मिसाइलों के बाद किम जोंग उन के विनाशकारी हथियार की तस्वीर आई सामने, समुद्र में अब मचेगी भारी तबाही, अमेरिका के उड़े होश

Pakistani Family

ब्रिटने के परिवार का था रिकॉर्ड

इस पाकिस्तानी परिवार से पहले यह रिकॉर्ड पहले कमिंस परिवार (यूएसए) के पांच बच्चों के नाम था, जिनका जन्म 1952 और 1966 के बीच 20 फरवरी को हुआ था। अमीर अपने पहले बच्चे सिंधु के 1 अगस्त 1992 को जन्म लेने के बाद “हैरान और खुश” थे, उनका और उनकी पत्नी का जन्मदिन एक ही दिन था। खास बात यह है कि प्रत्येक बच्चे की कल्पना और जन्म सामान्य रूप से हुआ। खुदेजा का प्रसव कभी भी जल्दी नहीं हुआ, और किसी का भी समय से पहले सीज़ेरियन सेक्शन द्वारा प्रसव नहीं हुआ।

यह भी पढ़े-

Tags:

birthdayguinness world recordpakistan newstrending NewsViral NewsWorld Recordवायरल वीडियो
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue