India News (इंडिया न्यूज़), Pakistan, दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) की जनता का हाल हर बीते दिन की साथ खराब होता जा रहा है। महंगाई से जनता बेहाल है। इसे बेहाली में सरकार ने जनता को एक और बड़ा झटका दिया है। 1 अगस्त से देश में पेट्रोल के दाम 19 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए गए है। अब पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 272.95 रुपए और एक लीटर डीजल की कीमत 273.40 रुपए हो गई है। सरकार ने इस कदम को देश हित में बताया।
पाकिस्तान के जियो न्यूज के अनुसार, वित्त मंत्री इशाक डार की तरफ पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने की घोषणा की गई। पाकिस्तान का कर्ज अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पास नहीं पा रहा है। आईएमएफ की तरफ से कुछ शर्ते रखी गई थी। इसमें पेट्रोल-डीजल के दामों को बढ़ना भी शामिल था।
वित्त मंत्री ने कहा कि अगर सरकार ने आईएमएफ के साथ समझौता नहीं किया होता तो जनता को राहत देने के लिए पेट्रोलियम विकास लेवी (पीडीएल) में कटौती की होती। आईएमएफ ने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी शर्तें लगाई हैं कि 3 अरब डॉलर का स्टैंडबाय समझौता सुचारू रूप से जारी रहे। समझौते की आवश्यकताओं में से एक पेट्रोलियम लेवी को बढ़ाकर 60 रुपये प्रति लीटर करना भी शामिल है।
यह भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.