Hindi News / International / Philippines Body Of Indian Pilot Student Found In Crashed Plane

Philippines: दुर्घटनाग्रस्त विमान में मिला भारतीय पायलट छात्र का शव, मंगलवार को विमान हुआ था दुर्घटनाग्रस्त

India News(इंडिया न्यूज),Philippines: मंगलवार को फिलीपींस (Philippines) में हुए विमान दुर्घटना में भारतीय पायलट छात्र और फिलिपिनो ट्रेनर का शव आखिरकार बरामद हो गया है। बता दें कि, बीते मंगलवार को फिलीपींस में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी जिसमें बताया जा रहा था कि, […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),Philippines: मंगलवार को फिलीपींस (Philippines) में हुए विमान दुर्घटना में भारतीय पायलट छात्र और फिलिपिनो ट्रेनर का शव आखिरकार बरामद हो गया है। बता दें कि, बीते मंगलवार को फिलीपींस में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी जिसमें बताया जा रहा था कि, हादसे में एक भारतीय छात्र और फिलिपिनो ट्रेनर की मौत हो गई है।

फिलीपींस सेना के अधिकारी ने दी जानकारी

बता दें कि, फिलीपींस सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि, गुरुवार को कैप्टन एडजेल जॉन लुंबाओ तबुजो (24) और छात्र- पायलट अंशुम राजकुमार कोंडे के शव बरामद कर लिए हैं। सेना की 503वीं इंफैंट्री ब्रिगेड ने पीड़ितों की पहचान कर ली है। जिसके बाद फिलीपींस मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार, पायलट तबुजो का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं अंशुम का शव भारतीय दूतावास को सौंपने से पहले फिलहाल, प्रसंस्करण के दौर से गुजर रहा है। सेना ने विमान का ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया है।

किससे डर रहे हैं ट्रंप? गाजा को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान, मुसलमानों में जश्न का माहौल

Philippines

फिलीपींस के गवर्नर ने किया शोक व्यक्त

दुर्घटना में भारतीय पायलट छात्र और फिलिपिनो ट्रेनर की मौत हो गई। वहीं दुर्घटनास्थल का सटीक पहचान करने के बाद फिलीपीन सेना, फिलीपीन राष्ट्रीय पुलिस, ब्यूरो ऑफ फायर प्रोटेक्शन ने खोज-बचाव और पुनर्प्राप्ति अभियान चलाया। वहीं इस घटना के बाद गवर्नर एलियास सी. बुलुट जूनियर और अपायाओ प्रांत ने पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है।

ये भी पढ़े

Tags:

PhilippinesPlane crashWorld Hindi NewsWorld News In Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue