संबंधित खबरें
इस काम के लिए भारत आएगा दुनिया का सबसे ताकतवर राष्ट्रपति, हिन्दुस्तान के दुश्मनों की उड़ी नींद
Trump के हाथ आ गया तबाही का बटन? जानें कहां छुपा रहता है 'शैतान का गोबर', सामने आया सीक्रेट बक्से का सच
जाग गया ट्रंप का भारत प्रेम!PM Modi के दूत के साथ हुई पहली बैठक, सदमे में आए चीन और पाकिस्तान
अब Bangladesh ने पार कर दी सारी हदें, भारत के 'वीरों' का कर दिया ऐसा हाल, गुस्से से लाल हो जाएंगे PM Modi
संघर्ष विराम के बीच गाजा में फिर बहा खून, इजरायल ने तोड़ दिया अपना वादा, UN ने लगा दी Netanyahu की क्लास!
Trump का घमंड तो देखो…भरी सभा में चीख-चीख कर दया की भीख मांगती रही ये महिला, नहीं पिघला राष्ट्रपति का दिल, लीक हुए वीडियो ने चौंकाया
India News(इंडिया न्यूज),Pig Heart Transplant: आज का दौर साइंस का है जहां साइंस ने गजब की उपलब्धी हासील कर ली है। जहां अब कुछ भी असंभव नहीं है। इसी संबंध में एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है जहां डॉक्टरों ने इंसान के शरीर में सूअर का दिल ट्रांसप्लांट किया। हलाकि सूअर का दिल लगवाने वाले व्यक्ति की ट्रांसप्लांट के 40 दिन बाद मौत हो गई। जानकारी के लिए बता दें कि, यह इस तरह का दूसरा मामला है।
इस मामले से संबंधी जारी रिपोर्ट के अनुसार, 58 वर्षीय लॉरेंस फौकेट के शरीर में बीते 20 सितंबर को सूअर का दिल ट्रांसप्लांट किया था। जहां सर्जरी के बाद वह लगभग छह सप्ताह तक जीवित रहे और बीते सोमवार को उनकी मृत्यु हो गई। जानकारी के लिए बता दें कि, फौकेट ने अपनी सर्जरी के बाद अपने परिवार के सदस्यों के साथ शानदार वक्त बिताया। इसके साथ ही अस्पताल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि, डॉक्टरों ने लॉरेंस फौकेट को बचाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन उन्हें बचाया न जा सका और आखिरकार उन्होंने 30 अक्टूबर को दम तोड़ दिया।
इसके साथ ही अस्पताल के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बता दें कि, फौसेट नौसेना से सेवानिवृत्त प्रयोगशाला तकनीशियन थे। जब वह मैरीलैंड अस्पताल आए तो अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें दिल ट्रांसप्लांट के लिए मना कर दिया गया था। वहीं इस मामले को लेकर फौसेट की पत्नी ऐन ने कहा कि, उनके पति ‘जानते थे कि उनके पास समय कम है, वे इस बात को लेकर चिंतित रहते थे लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे इतने लंबे समय तक जीवित रहेंगे।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.