Hindi News / International / Pm Modi Economic Advisor Sanjeev Sanyal Reply On Doge Funds To India Claim Call Usaid The Biggest Scam In Human History Trump Musk Plan

झूठ बोल रहे 'Trump के लाडले' या 'मानव इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला'? PM Modi के सलाहकार ने खोली अमेरिका की पोल

डोनाल्ड ट्रंप के राज में DOGE के जरिए एलन मस्क ने चौंकाने वाला ऐलान किया है, जिसे PM Modi के सलाहकार ने 'मानव इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला' बता डाला है।

BY: Utkarsha Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Economic Advisor Sanjeev Sanyal On DOGE: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जब से कुर्सी संभाली है, तब से उनके सख्त फैसले पूरी दुनिया पर असर डाल रहे हैं। इनमें से एक फैसला इंटरनेशनल फंडिंग को लेकर भी है, जिसका ऐलान एलन मस्क (Elon Musk) को दिए गए डिपार्टमेंट DOGE ने किया था। दावा है कि अमेरिका ने 21 मिलियन अमेरिकी डॉलर भारत के लिए खर्च किए थे। अब इस दावे पर नरेंद्र मोदी के आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल तीखा जवाब दिया है और अमेरिका के दावों की पोल खोल कर रख दी है।

21 मिलियन अमेरिकी डॉलर का खेल क्या है?

दरअसल, DOGE डिपार्टमेंट ने हाल ही में ऐलान किया है कि अमेरिका की तरफ से भारत में मतदाता टर्नआउट बढ़ाने के लिए निर्धारित फंडिंग जो रद्द की जा रही है। इसके साथ ही ये भी दावा किया गया कि भारत पर 21 मिलियन अमेरिकी डॉलर खर्च किए जा चुके हैं। इन दावों पर पीएम मोदी के आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ने सवाल उठा दिए हैं और सवाल किया है कि आखिर 21 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिले किसे थे?

खुशी तब तक पूरी नहीं होगी जब तक…,ईद पर सूडान सेना प्रमुख ने दिया ऐसा बयान, वीडियो देख दंग रह गए लोग

PM Modi Economic Advisor Sanjeev Sanyal On DOGE: फंडिंग पर बोले संजीव सान्याल

चीन के BRI प्रोजोक्ट को लगा तगड़ा झटका, भारत के पड़ोसी देश ने कर दिया ऐसा काम, सिर पकड़ कर बैठ गए Jinping

कैसे खोली America की पोल?

सान्याल ने तो USAID को ही शक के कटघरे में खड़ा करते हुए इसे ‘मानव इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला’ घोषित कर दिया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘मैं ये जानना चाहता हूं कि भारत में मतदाता टर्नआउट बढ़ाने के लिए 21 मिलियन अमेरिकी डॉलर आखिर किसे दिए गए थे? इसके साथ ही बांग्लादेश के राजनीतिक परिदृश्य को मजबूत करने के लिए 29 मिलियन डॉलर, नेपाल में ‘वित्तीय संघवाद’ सुधार की खातिर 29 मिलियन डॉलर किसके पास भेजे गए? थे’।

सान्याल से पहले भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) एसवाई कुरैशी ने भी अमेरिका के इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया था।

ट्रंप के आते ही नेतन्याहू ने कर दिया खेला, इस खतरनाक शख्स को सौंप दी सेना की कमान, सदमे में आए दुनिया भर के मुसलमान

DOGE ने हवा में किए दावे?

बता दें कि इससे पहले DOGE ने सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में साफ लिखा था कि ‘अमेरिका के टैक्स पेयर्स का पैसा जिन देशों पर खर्च किया जा रहा था, उसे रद्द किया जा रहा है। जिसमें भारत में मतदाता टर्नआउट बढ़ाने के लिए निर्धारित 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग है’। इसी पोस्ट में बाकी देशों को दिये जान वाले फंड्स का भी जिक्र था।

Tags:

DOGEPM Modi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue