India News (इंडिया न्यूज), PM Modi On Israel Palestine Conflict: 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर हमले के बाद से हमास और इजरायल के बीच जंग जारी है। जंग की वजह से क्षेत्र में अशांति लगातार बढ़ता जा रहा है। पीएम मोदी ने शुक्रवार (3 अक्टूबर) को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से फोन पर बात की और पश्चिम एशिया की स्थिति समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।

शांति की पहल कर सकता है भारत

बता दें इजरायल और हमास की बीच चल रही जंग का वाला क्षेत्र पश्चिम एशिया में ही आता है। जंग में अब तक हजारों लोग मारे जा जा चुके हैं। इस दौरान दुनिया भारत की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है कि अगर कोई शांति की पहल कर सकता है तो वो भारत ही है।

पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से एक पोस्ट में बताया कि ”पश्चिम एशिया की स्थिति पर मेरे भाई संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ अच्छी बातचीत हुई। हम आतंकवाद, बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और नागरिकों की जान के नुकसान पर गहरी चिंता साझा करते हैं। हम सुरक्षा और मानवीय स्थिति के जल्द समाधान की जरूरत पर पर सहमत हैं और यह कि टिकाऊ क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता सभी के हित में है। ”