India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Hindu Crisis: बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद तस्वीर अभी सामान्य नजर नहीं आ रही है। अंतरिम सरकार के मुखिया की हालत भी सही नहीं है। खबरें आ रही है कि हाथ में सत्ता होते हुए भी उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया है। कहां जा रहा है उनके घर को चारों तरफ से घेर लिया गया है। प्रोटेस्टर्स एक बार फिर से सड़कों पर जमा हो रहे हैं। हाथों में पोस्टर, बैनर लेकर प्रदर्शनकारी मोहम्मद यूनुस के घर के चारों ओर प्रदर्शन कर रहे हैं। यूनुस जिनके हाथ में पुलिस और देश की कमान है या यू कहे कि पूरे देश की बाग डोर है वह खुद के ही घर में कैद हो गए हैं और वह बाहर नहीं आ पा रहे हैं। ऐसे में अब सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या बांग्लादेश में कुछ बहुत बड़ा होने जा रहा है।
पड़ोसी देश से जो नई तस्वीर आ रही है वह डराने वाली है। तो क्या यह तस्वीर बगावत की है। एक और सवाल जो सबके जुबान पर है की बांग्लादेश में क्या जल्द ही अगला तख्ता पलट होने वाला है जिसका यह ट्रेलर है। लेकिन सबसे पहले यह जानते हैं कि इन तस्वीरों की आखिर अहमियत और इसका मतलब क्या है।
बांग्लादेश की सड़कों पर करोड़ों लोग
पूरी बांग्लादेश की हुकूमत इस वक्त ढाका से हो रही है। उसी जगह पर भारी तादाद में लोगों की भीड़ लगी हुई है। इस भीड़ से खौफजदा होकर बांग्लादेश के अंतरिम सरकार में पीएम मोहम्मद यूनुस अपने ही घर में नजर बंद होने को मजबूर हो गए हैं। यूनुस के पास बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं। ऐसा लग रहा जैसे भीड़ ने उन्हें कैद कर लिया है। लेकिन यह भीड़ कैसी है इस भीड़ में कौन लोग है चलिए यह भी जान लेते हैं।
इस भीड़ में सरकारी कर्मचारी वहां के छात्र महिलाएं और वह तमाम सरकारी एजेंसियों के कर्मचारी अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सुबह 11:00 बजे से ही यह तमाम लोग यूनुस के घर के चारों तरफ डेरा डालकर बैठ गए हैं।
पड़ोसी देश की हालत ठीक नहीं शेख हसीना का तख्ता पलट फिर बांग्लादेश में नई सरकार। लेकिन लगता है कि देश चलाना यूनुस के हाथ से बाहर हो रहा है। विरोध इतना जबरदस्त की यूनुस का काफिला उनके घर में ही कैद है। सुरक्षा कर्मियों ने काफिला निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे।