संबंधित खबरें
राष्ट्रपति बनते ही बौराए ट्रंप! भारत सहित 11 देशों को दे डाली 'खुली धमकी', दुनिया भर में मच गई खलबली
कितना पावरफुल है अमेरिका, जिसके बल पर इतरा रहे Donald Trump? जानें ताकतवर देशों में भारत का क्या है हाल
ट्रंप के सिंघासन संभालते ही इस मुस्लिम देश में मची चीख-पुकार, 2 'शैतानों' का सामना करने को बनाया सीक्रेट प्लान, हो गया लीक
कौन से फोन का इस्तेमाल करते हैं टेक कंपनियों के CEO? इस बड़े राज से उठ गया पर्दा, दंग रह गए दुनिया भर के लोग
जिगरी दोस्त Trump के सबसे बड़े दिन पर साथ क्यों नहीं दिखे PM Modi, इस एक फैसले ने बिगाड़ दिए रिश्ते? भारत-अमेरिका के बीच कुछ बड़ा होने वाला है
Trump के शपथ ग्रहण समारोह में किसपर आंख सेकते नजर आए Mark Zuckerberg, वायरल तस्वीर देख अमेजन के मालिक का क्यों चढ़ा पारा?
India News(इंडिया न्यूज),Pro-Palestine Protests: इजरायल के विरोध में अमेरिका में कई दिनों से हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है जहां अमेरिकी कॉलेजों में कई पाकिस्तानियों ने जय श्री राम के नारे लगाए। जानकारी के लिए बता दें कि, अमेरिका में इजरायल विरोधी और फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन तेज होते जा रहे हैं। बीते एक हफ्ते से अमेरिका की कई यूनिवर्सिटीज और कॉलेज में छात्र गाजा में हो रहे कथित नरसंहार के खिलाफ सड़कों पर हैं, जिसमें अब तक 900 से ज्यादा छात्रों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
Palestinian 🇵🇸 Protesters started chanting against India 🇮🇳 so this is what I did 😅😂
JAI SHRI RAM 🙏 pic.twitter.com/fm58pA1EmO
— Shayan Krishna (@shayan_speaks) April 29, 2024
विरोझध प्रदर्शन के बीच एक वीडियो जो कि लगातार रूप से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इजरायल विरोधी प्रदर्शनों के बीच एक पाकिस्तानी नागरिक ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाता सुनाई दे रहा है। जिसके बाद शयन कृष्णा नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में ‘जय श्रीराम’ के नारे शयन कृष्णा ही लगा रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने इस वीडियो को X पर शेयर करते हुए लिखा, ‘फिलीस्तीनी प्रदर्शनकारी भारत के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। तो मैंने क्या किया, जय श्रीराम। जानकारी के लिए बता दें कि, शयन कृष्णा खुद को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बताते हैं।
ये भी पढ़े:- Maulana Diesel: पाकिस्तान के मौलाना डीजल का संसद में छलका दर्द, भारत को लेकर कही ये बड़ी बात-Indianews
मिली जानकारी के अनुसार, शयन कृष्णा कुछ महीने पहले तक एक मुस्लिम थे, लेकिन पिछले साल जून में उन्होंने इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म को अपना लिया। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उन्होंने ‘घर वापसी’ का ऐलान किया था। उन्होंने अपना नाम भी शयन अली से बदलकर शयन कृष्णा कर लिया था। बता दें कि, पिछले साल अपनी इस ‘घर वापसी’ का ऐलान करते हुए शयन कृष्णा ने दावा किया था कि पाकिस्तानी एजेंसियों के टॉर्चर से परेशान होकर उन्होंने 2019 में पाकिस्तान छोड़ दिया था। वो डिप्रेशन में चले गए थे, लेकिन ‘कृष्णा’ ने उनका हाथ थामा. उन्होंने लिखा था कि वो जल्द ही भारत भी आएंगे, जहां उनके दादा-दादी और पूर्वज पैदा हुए थे।
जानकारी के लिए बता दें कि, अमेरिका में इस वक्त न सिर्फ इजरायल विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं, बल्कि इजरायल के समर्थन भी रैलियां निकाली जा रहीं हैं। शयन भी इजरायल समर्थक प्रदर्शनों में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, यहूदी भाई-बहनों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए भारतीय तिरंगा फहराया और फिलीस्तीनी प्रदर्शनकारियों ने भारत के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। उसके बाद हमने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.