IndiaNews (इंडिया न्यूज), Iran-Israel Conflict: इजरायल और ईरान के तनाव बढ़ता जा रहा है। हाल में इजरायल ने ईरान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके एअर बेस पर एअर स्ट्राइक की। जिसके बाद ईरान ने दावा किया था कि उसे कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि जारी सैटेलाइट तस्वीर में न्यूयॉर्क टाइम्स ने पाया कि इस्फहान में ईरानी एअर पोर्ट पर इजरायली हमले ने एयर डिफेंस सिस्टम के एक महत्वपूर्ण हिस्से को नुकसान पहुंचा है।
इतना ही नहीं ईरान के एस-300 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को भी नुकसान हुआ है। सामने आई इमेज से पता चला है कि आठवें शेखरी एयर बेस पर इजरायल के हवाई हमले ने “फ्लैप-लिड” रडार को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसका उपयोग आने वाले हमलों को ट्रैक करने के लिए एस-300 एअर डिफेंस सिस्टम में किया जाता है।
Doordarshan: दूरदर्शन Logo के कलर में हुआ बदलाव, मचा बवाल, विपक्ष ने भी उठाया सवाल
ईरान को हुए इस नुकसान के बारे में सबसे पहले ऑरोरा इंटेल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया गया था। इन नुकसान की पुष्टि पूर्व अमेरिकी इमेजरी विश्लेषक क्रिस बिगर्स ने भी की है। रिपोर्ट के अनुसार, रडार आमतौर पर कई वाहनों घेरे में होता है, जिसमें मिसाइल ले जाने वाले चार ट्रक भी शामिल होते हैं। हमले से पहले मिसाइलों को रडार के बगल में देखा गया था। हमले के बाद उन्हें हटा दिया गया था, जो प्रत्यक्ष रूप से क्षतिग्रस्त नहीं हुए थे। यह स्पष्ट नहीं है कि मिसाइलें क्यों वहां से हटाई गईं। बिगर्स का कहना है कि फैक्ट यह है कि हमले का टारगेट बहुत सटीक था।
एबीसी की की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस्फ़हान के पास इजरायली हमले ने एक रडार प्रणाली को निशाना बनाया जो ईरान की नटानज़ परमाणु सुविधा के लिए हवाई सुरक्षा का हिस्सा था।
इजरायल के हमले में एयर बेस और नजदीकी एअर पोर्ट के अन्य इलाकों को कोई नुकसान नहीं हुआ। हमले की सटीकता से ये बताती है कि इजरायल ने विशिष्ट और स्पष्ट लक्ष्य रखते हुए एअर डिफेंस सिस्टम को चुना। वाशिंगटन थिंक टैंक सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज के मिसाइल डिफेंस प्रोजेक्ट के अनुसार, ईरान ने इजरायल और अन्य हवाई हमलों को रोकने के लिए रूसी निर्मित एस-300 वायु रक्षा प्रणाली हासिल की है।
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…