Hindi News / International / Release 73 Hostages Or Else We Will Turn Gaza Into Hell Right Now Donald Trump Threatens To Destroy Hamas Terrorist Organization Starts Trembling

73 बंधकों को रिहा करों वरना…अभी के अभी गाजा को नरक बना देंगे, Trump ने हमास को खत्म करने की दी धमकी, थर-थर कांपने लगा आतंकी संगठन

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी है कि, अगर शनिवार दोपहर तक गाजा में बंधक बनाए गए सभी 73 लोगों को रिहा नहीं किया गया तो वह इजराइल-हमास संघर्ष विराम को खत्म करने और हमास को खत्म करने का प्रस्ताव रखेंगे। 

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump: इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम जारी है। इस संघर्ष विराम के तहत हमास लगातार इजराइली बंधकों को रिहा कर रहा है। लेकिन अब हमास ने इजराइल पर इस संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि वह बंधकों की रिहाई को रोक सकता है, जिसे लेकर अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है। ट्रंप ने हमास से दो टूक कहा कि अगर शनिवार दोपहर तक गाजा में बंधक बनाए गए सभी 73 लोगों को रिहा नहीं किया गया तो वह इजराइल-हमास संघर्ष विराम को खत्म करने और हमास को खत्म करने का प्रस्ताव रखेंगे। 

ट्रंप ने कही ये बात

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ओवल ऑफिस में बोलते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि, अगर जॉर्डन और मिस्र गाजा से फिलिस्तीनी शरणार्थियों को लेने से इनकार करते हैं तो वह उनकी मदद रोक सकते हैं। इससे पहले दिन में उन्होंने कहा था कि उनके प्रस्तावित अमेरिकी नेतृत्व वाली अधिग्रहण योजना के तहत फिलिस्तीनियों को गाजा लौटने का अधिकार नहीं होगा। ट्रंप ने यह टिप्पणी हमास की इस घोषणा के बाद की है कि उसने अगली सूचना तक इजराइली बंधकों की रिहाई रोक दी है। 

Video : अमेरिका में नहीं थम रहे विमान हादसे,  मिनेसोटा में घर पर गिरा छोटा प्लेन, सभी के मारे जाने की आक्षंका

Donald Trump (डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को खत्म करने की दी धमकी)

‘वो मेरी टी-शर्ट में हाथ डालकर ट्राउजर में भी डालने लगा…’, 8 घंटे तक युवती को झेलनी पड़ी यातनाएं, फ्लाइट से उतर सिसक-सिसक कर सुनाई आपबीती

हमास ने लगाया ये आरोप

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, आतंकी संगठन हमास ने इजराइल पर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है और चिंता जताई है कि संघर्ष फिर से शुरू हो सकता है। हमास ने कहा कि उसने यह फैसला अगले तय बंधक रिहाई से पांच दिन पहले लिया है, ताकि मध्यस्थों को इजरायल पर अपना वादा पूरा करने और समय पर रिहाई सुनिश्चित करने के लिए दबाव बनाने का समय मिल सके। युद्धविराम के अनुसार, हमास को शनिवार को फिलिस्तीनी कैदियों और बंदियों के बदले में और अधिक इजरायली बंधकों को रिहा करने की उम्मीद थी। यह व्यवस्था पिछले तीन सप्ताह से लागू थी।

इजरायली लोगों ने किया प्रदर्शन

वहीं, हमास की इस घोषणा के बाद इजरायली बंधकों के परिवारों और उनके समर्थकों ने सोमवार रात को तेल अवीव के उस इलाके को घेर लिया, जिसे अब बंधक चौक के नाम से जाना जाता है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर समझौते को न छोड़ने का दबाव बनाया। प्रदर्शन में 2 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। इस पूरे ताजा घटनाक्रम के बाद, इजरायली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि, हमास की घोषणा ने युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया है और उन्होंने सेना को गाजा और घरेलू रक्षा के लिए उच्चतम स्तर की तत्परता बनाए रखने का निर्देश दिया है। 

इजरायली अधिकारी ने दी ये जानकारी

एक इजरायली अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार सुबह रक्षा, एनएसए और विदेश मंत्री के साथ बैठक करेंगे। मिस्र के दो सुरक्षा सूत्रों ने सोमवार को रॉयटर्स को बताया कि मध्यस्थों को डर है कि संघर्ष विराम समझौता टूट सकता है। कतर और मिस्र ने अमेरिका के साथ मिलकर इस समझौते में मध्यस्थता की है। इस समझौते के पहले चरण के तहत अब तक 33 में से 16 बंधकों को रिहा किया जा चुका है। बदले में इजरायल भी अपनी जेलों में बंद फिलिस्तीनियों को रिहा कर रहा है।

ट्रंप के दुलारे Elon Musk की हो गई बेइज्जती, OpenAI खरीदने चले थे सैम ऑल्टमैन ने दिया गंदा जवाब

 

Tags:

benjamin netanyahuDonald TrumpIsrael Hamas Ceasefire
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue