By: Javed Hussain
• UPDATED :India News (इंडिया न्यूज),ISI: पाकिस्तान का एक नापाक साजिश का हुआ है खुलासा।देश की खुफिया एजेंसी ने इस साजिश का खुलासा करते हुए बताया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि भारत में पकड़े जाने पर भारत की सुरक्षा एजेंसियां इनसे ज्यादा पूछताछ न कर सके,और न ही साजिश का पर्दाफाश हो सके। देश की खुफिया एजेंसी सूत्रों की माने तो ISI का मकसद उन घुसपैठियों के पकड़े जाने के बाद भारत की जेलों में पहले से बंद आतंकियों तक अपने मैसेज पहुंचाना है। देश की खुफिया एजेंसियों की माने तो जुलाई से लेकर अभी तक ऐसे दस मामले सामने आए हैं,जिनमें POK के यानी पाक आकापाइड कश्मीर से भारत में घुसपैठ करते हुए गिरफ्तार किए जा चुके हैं। गिरफ्तारी के बाद इन लोगों को जम्मू , पंजाब और राजस्थान के जेलो में बंद किया गया है। देश की खुफिया एजेंसियों को उन घुसपैठियों पर ISI के मैसेंजर होने का शक है।
हाईकोर्ट के जज ने मुस्लिमों पर की अभद्र टिप्पणी, गरमाया माहौल तो सुप्रीम कोर्ट ने कसी नकेल
ISI
पाक के इस नई साजिश के रणनीति में कथित तौर पर महिलाएं और नाबालिग बच्चों को भी शामिल किया गया हैं। जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम कर रही हैं। पिछले दिनों पंजाब से एक नाबालिग को पकड़ा गया था….तलाशी लेने पर उसके पास से अरबी भाषा में लिखा हुआ कागज बरामद किया गया था। इन घटनाओं के बाद से देश की खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो चुकी है। POK की तरफ से घुसपैठ की वारदातों को देखते हुए खास तौर से सतर्कता बरती जा रही है। इसके साथ ही वैसे लोगों पर नजर रखी जा रही है,जो नाबालिग , नशेड़ी की तरह दिखने वालो पर विशेष नज़र रखी जा रही है,एजेंसियों के द्वारा। खुफिया एजेंसियों सूत्रों की माने तो देश के अलग अलग जेलो के अंदर बिल्कुल अलग सेल में रखा गया है। जेल के अंदर लग सेलो में सीसीटीवी फुटेज ,ह्यूमन इंटेलिजेंस और जेल के स्टाफ द्वारा नजर रखी जा रही है।