Hindi News / International / Robert F Kennedy Jr Allegedly Held A Tobacco Nicotine Pouch In His Mouth During A Senate Hearing Video Viral

सीनेट में बैठकर तंबाकू खा रहे थे ट्रंप के मंत्री! Video वायरल होने के बाद US में मच गई सनसनी, यूजर्स का दावा सुन आपके भी उड़ जाएंगे होश

रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को लेकर दावा हो रहा है कि वो जो चीज खा रहे हैं वो सिगरेट छोड़ने के लिए यूज किया जाता है।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), America Latest News : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस दिनों फुल ऑन एक्शन में दिख रहे हैं। एक के बाद एक वो नए आदेशों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को सुबह ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन से आयात पर कड़े टैरिफ लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है। अब सोशल मीडिया पर ट्रंप के एक मंत्री का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मंत्री का नाम रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर है। इनका वीडियो शेयर करके दावा किया जा रहा है कि गुरुवार को अपनी दूसरी सीनेट पुष्टिकरण सुनवाई के दौरान सवालों का जवाब देते समय कथित तौर पर अपने मुंह में तंबाकू (निकोटीन) पाउच रखा था।

बता दें कि रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर इस वक्त स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वायरल वीडियो में उनसे पूछे जा रहे सवालों के दौरान अपनी जैकेट की अंदर की जेब से कुछ निकालते और उसे खा लेते हैं।

5 लाख UAE करेंसी के बदले भारत में मिलेगी इतनी रकम, मालामाल हो जाएंगे आप, दिरहम के मुकाबले कितना मजबूत है भारतीय रुपए?

Robert F Kennedy Jr Video

अफ्रीका के छोटे से देश में मची भारी तबाही, 54 के उड़े चिथड़े तो सैकड़ों हुए घायल, घास खाकर जिंदा रहने को मजबूर लोग

यूजर दे रहे हैं अलग-अलग रिएक्शन

रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को लेकर दावा हो रहा है कि वो जो चीज खा रहे हैं वो सिगरेट छोड़ने के लिए यूज किया जाता है। लेकिन उनके द्वारा कथित निकोटीन उत्पाद के उपयोग से बहुत से लोग प्रभावित नहीं हुए और उन्होंने उसकी आलोचना भी की है।

इस वीडियो पर एक यूजर ने कहा कि, यह उनका जीवन है, वे जो चाहें कर सकते हैं. लेकिन यह बहुत बड़ी बात है कि वे अमेरिकियों को स्वस्थ रहने की सलाह देते हुए निकोटीन का सेवन करते हैं। वहीं दूसरे यूजर ने कहा, क्या आप चाहते हैं कि वे फिर से धूम्रपान करना शुरू कर दें और निकोटीन से भरा धुआं लोगों में उड़ाएं? कुछ लोगों के लिए धूम्रपान छोड़ना बहुत मुश्किल होता है।

बात दें कि इलेक्शन के समय पर रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने अमेरिका को फिर से स्वस्थ बनाएं’ अभियान चलाया था। जानकारों का मानना है कि इसी के आधार पर उन्हें ट्रंप प्रशासन में शीर्ष स्थान हासिल करने में कामयाबी मिली है।

‘देख लेंगे…’, Trudeau ने Trump को ये क्या कह दिया? जवाब में दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्र्रपति ने दिखाई ऐसी आंख मुंह छिपाते फिर रहे जस्टिन

Tags:

Robert F Kennedy JrUSAviral Video

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue