Russia Attack Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, यूक्रेन के वायु सेना प्रमुख ने बुधवार को कहा कि रूस ने रात भर में यूक्रेन पर 13 शहीद ड्रोन लॉन्च किए, जिनमें से 10 को खार्किव, सुमी और कीव क्षेत्रों में मार गिराया।

मायकोला ओलेशचुक ने कहा, विमान भेदी मिसाइल इकाइयां, मोबाइल फायर ग्रुप, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरण… हवाई हमले को विफल करने में शामिल थे।

अपडेट जारी है..

यह भी पढ़ेंः- महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव से पहले एमवीए को लगा बड़ा झटका, प्रकाश अंबेडकर ने अकेले चुनाव लड़ने का किया फैसला