संबंधित खबरें
Video : पाकिस्तानी पत्रकार के मुंह से निकली सर्जिकल स्ट्राइक की सच्चाई, दुनिया के सामने माना भारत का लोहा, PM शहबाज शरीफ के निकले आंसू
'सब कुछ बिगड़ जाएगा…' डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, 20 जनवरी तक कर दे ये काम नहीं तो होगा बुरा
जस्टिन ट्रूडो के बाद 'अनीता आनंद' संभालेंगी कनाडाई पीएम का पद! शपथ लेते ही रच देंगी इतिहास, जाने कैसे है भारत से रिश्ता?
'ये कभी नहीं हो सकता…' प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ट्रूडो ने कह दी बड़ी बात, बिगड़ सकता है ट्रंप का प्लान
'रूस की भावना को समझता हूं…' राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ट्रंप ने दिया बड़ा बयान, Zelensky के छूटे पसीने, पुतिन हुए खुश
‘अगर तुमने हिजाब नहीं पहना तो…’, एयरपोर्ट पर खुलेआम सबके सामने मौलाना ने ईरानी लड़की को ये क्या कह दिया? गुस्से में लाल होकर उठाया ये कदम
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : भारत के मित्र रूस ने एक नक़्शे के जरिये भारत -रूस की बरसों पुरानी दोस्ती को और भी गहरा दिया है। आपको बता दें, रूस की ओर से एक नक्शा जारी किया गया है। इस नक़्शे में रूस ने भी जम्मू-कश्मीर, लद्धाख और अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न हिस्सा माना है। रूसी सरकार द्वारा जारी किए गए एससीओ सदस्य देशों के नक्शे ने यह साबित कर दिखाया है कि POK हो या अरुणाचल का मुद्दा भारत का दावा कितना सही है। रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक के मुताबिक, जारी किए गए नक्शे में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और अक्साई चीन के साथ-साथ पूरे अरुणाचल प्रदेश को भारत के हिस्से के रूप में दिखाया गया है। पाकिस्तान और चीन के एससीओ के सदस्य देश होने के बावजूद मॉस्को ने यह बड़ा कदम उठाया है।
रूस की ओर से जारी किये गए इस मानचित्र ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और एससीओ के भीतर जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर भारत पक्ष को और भी मजबूत कर दिया है। आपको बता दें कि हाल ही में अमरीकी राजदूत ने पीओके की यात्रा की थी। अमरीकी राजदूत ने इस इलाके को ‘आजाद कश्मीर’ कहा था। जर्मन विदेश मंत्री ने भी हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद को सुलझाने में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका का सुझाव दिया था।
जानकारी हो, चीन ने हाल ही में SCO के लिए जारी किए गए मैप में भारत के कुछ इलाकों को अपने इलाके के हिस्से के तौर पर दिखाकर अपनी विस्तारवाद की नीति को परिभाषित किया था। एक सरकारी सूत्रों के अनुसार एससीओ के संस्थापक सदस्यों में से एक रूस द्वारा भारत के नक्शे के सही चित्रण ने सीधे एक रिकॉर्ड स्थापित किया है।
सोवियत संघ और रूस ने 1947 से लगातार कश्मीर पर भारत का समर्थन किया है और भारत विरोधी प्रस्तावों को अवरुद्ध करने के लिए यूएनएससी में वीटो का इस्तेमाल किया है। मॉस्को की ओर से बार-बार कहा गया है कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच एक द्विपक्षीय मुद्दा है, जिससे विवाद के किसी भी अंतर्राष्ट्रीयकरण को रोका जा सकता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.