इंडिया न्यूज, मास्को:
Russia Ukraine Dialogue रूस यूक्रेन के साथ वार्ता (Russia-Ukraine talks) के लिए तैयार हो गया है। बात बेलारूस के गोमेल में होगी और क्रेमलिन के अनुसार रूस के अधिकारी बेलारूस पहुंच गए हैं। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बताया कि युक्रेन के साथ बातचीत के लिए रूस का एक प्रतिनिधिमंडल बेलारूस पहुंचा है।
Russia Ukraine Dialogue
प्रतिनिधिमंडल में रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और राष्ट्रपति प्रशासन सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि शामिल हैं। वहीं यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के साथ यह वार्ता गोमेल में होगी। स्पूतनिक की खबर के मुताबिक बेलारूसी विदेश मंत्रालय ने बताया है कि मिन्स्क ने गोमेल में रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता के लिए आवश्यक सभी चीजें तैयार कर ली है।
गौरतलब है कि यूक्रेन ने रूस से वार्ता के लिए शनिवार को सहमति जताई थी रूसी समाचार एजेंसी ने इस बात की पुष्टि की थी। अब देखना होगा कि दोनों के बीच वार्ता से क्या निकलता है। वार्ता ऐसे समय में होने जा रही है जब यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी जवान लगातार नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे हैं। कीव में जबरदस्त जंग चल रही है। यूक्रेन की मदद के लिए यूरोप के दूसरे देशों ने भी सैन्य साजो सामान भेजा है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की
गौरतलब है कि यूक्रेन ने इससे पहले बेलारूस में बातचीत से इनकार कर दिया था। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि वह रूस से वार्ता को तैयार हैं लेकिन बेलारूस में यह बात नहीं होगी। उन्होंने इस कारण यह बताया था कि बेलारूस का इस्तेमाल रूस की ओर से यूक्रेन पर आक्रमण करने के लिए लॉन्चपैड के रूप में किया जा रहा है। जेलेंस्की ने वार्ता के लिए बुडापेस्ट, वारसा, बाकू, बुडापेस्ट और इस्तांबुल का सुझाव दिया था।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube