Hindi News / International / Russia Ukraine Ukraine Accuses Russia

Russia-Ukraine: यूक्रेन ने रूस पर लगाया आरोप, ओडेसा में 25 स्मारकों को ध्वस्त करने का आरोप, जेलेंस्की ने बदला लेने की खाई कसम

India News(इंडिया न्यूज),Russia-Ukraine: रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच लगभग दो साल से चल रहा युद्ध पूरी दुनिया के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है। जहां रोज रोज नए-नए खुलासे सामने आते रहते है। अब यूक्रेन के एक स्थानीय अधिकारी ने रूस पर आरोप लगाते हुए बताया है कि, रूसी मिसाइलों ने यूक्रेनी बंदरगाह शहर ओडेसा […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),Russia-Ukraine: रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच लगभग दो साल से चल रहा युद्ध पूरी दुनिया के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है। जहां रोज रोज नए-नए खुलासे सामने आते रहते है। अब यूक्रेन के एक स्थानीय अधिकारी ने रूस पर आरोप लगाते हुए बताया है कि, रूसी मिसाइलों ने यूक्रेनी बंदरगाह शहर ओडेसा में 25 स्थापत्य स्मारकों को नुकसान पहुंचाया है। वहीं ओडेसा के मेयर हेनाडी ट्रूखानोव आज यानी रविवार को घोषणा की कि, कुछ अन्य सांस्कृतिक स्थलों को भी नुकसान पहुंचाया गया है जिनमें हाउस ऑफ साइंटिस्ट्स, जिसे काउंट्स टॉल्स्टॉय का महल भी कहा जाता है और ज्वानेत्स्की बॉलेवार्ड शामिल हैं। कई ऐतिहासिक हवेलियों को भी नुकसान पहुंचा है।

रूस ने जानबूझकर ओडेसा पर मिसाइलें दागी- ओलेह किपर

(Russia-Ukraine)

मिली जानकारी के अनुसाप यूक्रेन के ओडेसा क्षेत्र के सैन्य प्रशासन के प्रमुख ओलेह किपर ने इस विषय पर कहा कि, रूस ने जानबूझकर ओडेसा के ऐतिहासिक सिटी सेंटर पर अपनी मिसाइलें दागीं। सिटी सेंटर संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा संरक्षित है। इसके बाद किपर ने कहा कि, महान वास्तुकारों द्वारा कड़ी मेहनत से बनाई गई हर चीज को अब सनकी अमानवीय लोगों द्वारा नष्ट किया जा रहा है। शहर का सबसे बड़ा चर्च, द ऑर्थोडॉक्स ट्रांसफिगरेशन या स्पेसो-प्रीओब्राजेंस्की कैथेड्रल, जिसे 1809 में समर्पित किया गया था, नष्ट हुई संरचनाओं में से एक है। सोवियत काल के दौरान इस चर्च को ध्वस्त कर दिया गया था, लेकिन यूक्रेन को स्वतंत्रता मिलने के बाद इसे पुनः स्थापित किया गया था। हलाकि रूस ने इन आरोपो का खंडन किया है। लेकिन देखने वाली बात ये है कि, यूक्रेन के इस आरोप में किनती सच्चाई है।

दुनिया का कोई भी देश नहीं सुनता बात…अब सिंधु जल संधि को लेकर भारत को दे रहा ज्ञान, UN को भी मिलेगा करारा जवाब

Russia-Ukraine war

रूस द्वारा पहुंचाई गई हानि की माफी नहीं- जेलेंस्की

यूक्रेन के अधिकारियों के द्वारा ये रिपोर्ट जारी करने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने ओडेसा पर रूसी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि, रूस द्वारा पहुंचाई गई हानि के लिए कोई माफी नहीं है। जिसके बाद जेलेंस्की ने रूसी सेनाओं के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई। बता दें कि, टेलीग्राम पर जारी एक बयान में जेलेंस्की ने कहा कि, शांतिपूर्ण शहरों के खिलाफ, आवासीय इमारतों, एक बड़े चर्च के खिलाफ मिसाइलें… रूस द्वारा पहुंचाई गई हानि के लिए कोई माफी नहीं हो सकती। हमेशा की तरह, बुराई हारेगी। और ओडेसा के लिए रूसी आतंकवादियों पर निश्चित रूप से प्रतिशोध होगा। वे इस प्रतिशोध को महसूस करेंगे।ॉ

(Russia-Ukraine)

ये भी पढ़े

Tags:

russia ukraine warUNESCOWorld Hindi NewsWorld News In Hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue