इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Russia-Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 44 दिनों से युद्ध चल रहा है। रूस के सैनिकों ने यूक्रेन के शहरों को खंडहर बना दिया है। वहीं यूक्रेन ने भी मिसाइलों के बल पर रूसी सेना को बैकफुट पर ला दिया है। रूस ने भी माना है कि यूक्रेन से युद्ध में उसे भी भारी नुकसान हुआ है। अब भारतीय सेना भी इससे सीख लेते हुए भविष्य में टैंकों के डिजाइन में बदलाव करेगी।

यूके्रन-रूस युद्ध पर भारतीय सशस्त्र बल कड़ी नजर Russia-Ukraine War

बता दें कि यूक्रेन-रूस महायुद्ध को लेकर रिपोर्ट से पता चला है कि यूक्रेन की सेना ने रूसी बख्तरबंद वाहनों की कमजोरी का फायदा उठाने के लिए एंटी टैंक मिसाइलों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया और महत्वपूर्ण सफलता भी हासिल की है। ऐसे में भारतीय सशस्त्र बल यूक्रेन-रूस युद्ध के घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहे हैं क्योंकि वहां इस्तेमाल होने वाले टैंकों सहित बहुत सारे उपकरण आम हैं। जानकारी अनुसार भारत यूक्रेन में चल रहे युद्ध से मिले इनपुट का विश्लेषण कर रहा है।

भारत रूस से ही बड़ी संख्या में खरीदता है हथियार

आपको बता दें कि भारतीय सेना रूस से बड़ी संख्या में हथियार खरीदने वालों में से एक है, जिसमें टी-90, टी-72 और बीएमपी-सीरीज के लड़ाकू वाहन शामिल हैं। ये टैंक और लड़ाकू विमान भारतीय सेना के प्रमुख हथियारों में से एक हैं।

भारतीय सेना पहले इन टैंकों को केवल पाकिस्तान के साथ रेगिस्तान और मैदानी सीमाओं पर तैनात करती थी, लेकिन अब चीन सीमा पर भी इन्हे तैनात किया जा रहा है। लद्दाख से सिक्किम तक बड़ी संख्या में सेना ने इनकी तैनाती की है।Russia-Ukraine War

इसके अलावा बख्तरबंद संचालन से परिचित अधिकारियों का कहना है कि टैंकों का डिजाइन कम से कम तीन से चार दशक पुराना है, लेकिन एंटी टैंक मिसाइलों और राकेटों को नवीनतम आवश्यकताओं के अनुसार डिजाइन किया गया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय डिजाइनर भविष्य के मुख्य युद्धक टैंकों में प्रमुख बदलावों पर फोकस करेंगे जो अब से कुछ साल बाद बनाए जाएंगे। Russia-Ukraine War

बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध में कई यूरोपीय और उत्तरी अमेरिकी देश यूक्रेन को एंटी-टैंक और एंटी-एयरक्राफ्ट उपकरण जैसे कार्ल गुस्ताफ एंटी-टैंक राकेट लान्चर आदि दे रहे हैं, जिसने रूसी सेना की कमर तोड़ दी है।Russia-Ukraine War

Read More : Russia-Ukraine War 44th Day : यूएनएचआरसी से निलंबित होने के बाद रूस ने कहा यूक्रेन में जल्द खत्म होगा विशेष सैन्य अभियान

Read More : Lashkar-E-Taiba Founder Hafiz Saeed : मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को 31 साल सजा, 3.4 लाख का जुमार्ना

Read More :  Corona Vaccine Booster Dose : अनिवार्य नहीं ऐच्छिक होगी कोरोना की बूस्टर डोज, 10 अप्रैल से निजी केंद्रों पर होगी उपलब्ध

Read More :  Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

Read Also : Allu Arjun Birthday पुष्पा स्टार बेहद लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं, 100 करोड़ के आलीशान बंगले के हैं मालिक

Connect Us : Twitter Facebook