संबंधित खबरें
अब Sick Leave लेना पड़ सकता है भारी, सच जानने के लिए कंपनियां कर रही है ये काम, जा सकती है नौकरी
अफगानिस्तान में खिड़की बैन, महिलाएं अब नहीं देख सकेंगी चांद…, तालिबान के इस आदेश के बाद चौंक जाएंगे आप
तबाही से चंद सेकेंड पहले शख्स ने भेजा संदेश, आखिरी शब्द सुन कांप जाएगी रूह
इथियोपिया में बड़ा हादसा, नदी में ट्रक गिरने से 66 लोगों की मौत…मंजर देख कांप गए लोग
जिस देश में अय्याशी करने जाते हैं भारतीय, उस देश में न्यू ईयर से पहले मची तबाही, मंजर देख कांप गए लोग
महिलाओं के लिया नर्क से भी बदतर हुआ ये मुस्लिम देश, किया ऐसा ऐलान सुन कांप गई आधी आबादी
India News (इंडिया न्यूज),Russia-Ukraine war: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है, इस बीच यूएई लगातार दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की कोशिश कर रहा है, जिसका सफल परिणाम देखने को मिला है। शनिवार को रूस ने जानकारी दी कि यूएई द्वारा किए गए समझौते के चलते यूक्रेन और रूस ने 103 युद्धबंदियों की अदला-बदली की है और एक-दूसरे के पकड़े गए नागरिकों को रिहा किया है।रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार की अदला-बदली में रिहा किए गए रूसी सैनिकों को यूक्रेन ने यूक्रेन के कुर्स्क क्षेत्र से उस समय पकड़ा था, जब वे देश में घुसपैठ कर रहे थे, यह घुसपैठ 6 अगस्त को शुरू हुई थी। हालांकि, यूक्रेन ने कैदियों की अदला-बदली की पुष्टि नहीं की है।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया, मध्यस्थता के चलते 103 रूसी सैनिकों को रिहा किया गया, इन सैनिकों को कुर्स्क क्षेत्र में पकड़ा गया था। साथ ही रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि इन रूसी सैनिकों के बदले रूस ने 103 यूक्रेनी सैनिक भी उन्हें सौंपे हैं।
फिलहाल, रिहा किए गए रूस के ये सभी सैनिक रूस के पड़ोसी देश बेलारूस में हैं, जहां उन्हें जरूरी मनोवैज्ञानिक और मेडिकल सहायता दी जा रही है। साथ ही इन सैनिकों को यूक्रेन ने महीनों तक सैनिक के तौर पर रखा और उन्हें अपने परिजनों से बात करने की इजाजत नहीं दी गई। इस वजह से सैनिकों की रिहाई के बाद उन्हें सबसे पहले अपने परिजनों से बात करने का मौका दिया गया।
UP News: लड़की को बहला-फुसलाकर घर ले गया युवक, फिर लगातार 15 दिनों तक करता रहा..
एक तरफ रूस और यूक्रेन के बीच हालात पूरी तरह से सामान्य नहीं हो पा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ यूएई, सऊदी अरब और तुर्की की मध्यस्थता डील की वजह से दोनों देशों ने सैकड़ों युद्धबंदियों की अदला-बदली की है। रूस और यूक्रेन के बीच ढाई साल में अब तक कई युद्धबंदियों की रिहाई हो चुकी है।
इससे ठीक तीन हफ्ते पहले रूस और यूक्रेन ने 115 युद्धबंदियों को रिहा किया था, जो यूएई की मध्यस्थता डील के तहत किया गया था। यह घोषणा रूस और यूक्रेन द्वारा संयुक्त अरब अमीरात की मध्यस्थता में किए गए आदान-प्रदान समझौते के तहत 115 युद्धबंदियों की अदला-बदली के ठीक तीन हफ्ते बाद आई है।
मिसेज सेंट्रल इंडिया का क्राउन हुआ चोरी, संकट में आया अंतरराष्ट्रीय मुकाबला
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.