Hindi News / International / Russian Ukraine War Uk Mp Demands No Peace Talks With Russia Without Return Of Ukrainian Children

युद्ध नहीं जीत पा रहे पुतिन तो कर लिया 19,556 बच्चों का किडनैप? पोल खुलने के बाद दुनिया भर में हो रही है थू-थू

Russia-Ukraine War: ब्रिटेन में लेबर पार्टी के एक सांसद ने प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की सरकार से सवाल किया कि क्या रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति के लिए चल रही बातचीत में उन 19,556 बच्चों की सुरक्षित वापसी का भी जिक्र है, जिन्हें युद्ध के दौरान रूसी सैनिकों ने अगवा कर लिया था।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा संघर्ष द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे लंबा चलने वाला युद्ध बन गया है। इस युद्ध में हजारों लोगों की जान चली गई। अरबों डॉलर की संपत्ति पूरी तरह नष्ट हो गई। अब इस युद्ध के दौरान एक बड़ी सनसनी मच गई है। दरअसल रूस पर एक ऐसा आरोप लगा है, जिसने सबको चौंका दिया है।

बात ये है कि ब्रिटेन में लेबर पार्टी के एक सांसद ने प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की सरकार से सवाल किया कि क्या रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति के लिए चल रही बातचीत में उन 19,556 बच्चों की सुरक्षित वापसी का भी जिक्र है, जिन्हें युद्ध के दौरान रूसी सैनिकों ने अगवा कर लिया था। हजारों यूक्रेनी बच्चों के अपहरण का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। ब्रिटिश सांसदों का कहना है कि जब तक ये बच्चे सुरक्षित वापस नहीं आ जाते, तब तक शांति की बात नहीं हो सकती।

अमेरिका-यूरोप में मंडरा रहा है महामारी का खतरा, अस्पतालों की हालत हुई खराब, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े देख Trump के भी छूटे पसीने

Russia-Ukraine War

ब्रिटिश सांसद ने की मांग पर पीएम का जवाब

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यूके हाउस ऑफ कॉमन्स में बहस के दौरान लेबर पार्टी की सांसद जोहाना बैक्सटर ने प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से पूछा कि क्या वह उनसे सहमत हैं कि यूक्रेन में स्थायी शांति स्थापित करने के लिए रूस को सबसे पहले उन 19,556 बच्चों को सुरक्षित वापस करना होगा, जिन्हें रूसी सैनिकों ने अगवा किया था।

इस सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा, “आपका गुस्सा पूरी तरह से जायज है। इन बच्चों का अपहरण किया गया है। हम उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करेंगे। इसके बिना शांति स्थापित करने पर कोई चर्चा आगे नहीं बढ़ सकती।” प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे को उठाने के लिए बैक्सटर का धन्यवाद किया और कहा कि उन्हें ऐसे सवाल बार-बार पूछने चाहिए।

Trump के वार पर जिनपिंग का मास्टर स्ट्रोक, अमेरिकी उत्पादों पर लगाया 15 फीसदी तक अतिरिक्त टैरिफ

19,546 बच्चे लापता, 599 की मौत

यूक्रेनी सरकार का अनुमान है कि 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से कम से कम 19,500 बच्चों को यूक्रेन से रूस ले जाया गया है। जिसमें से केवल 388 बच्चे ही घर लौटे हैं। इन सभी बच्चों की उम्र 3 से 10 साल बताई जा रही है। हालांकि रूस ने अभी तक इस आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। childrenofwar.gov.ua की रिपोर्ट के मुताबिक इस युद्ध के दौरान करीब 19,546 बच्चे लापता हुए। इनमें से 599 की मौत हो गई और 1774 घायल हो गए।

बेरोजगार और सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को मिलेगी बंपर नौकरी की सौगात, इतने पद खाली, इन विभागों में होगी भर्ती

Tags:

Johana BaksterPM Keir StarmerRussiarussia ukraine warUK MP asks PM StarmerUkraine

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue