India News (इंडिया न्यूज़),S Jaishankar Meets David Cameron In London: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार यानी 13 नवंबर को लंदन में ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री डेविड कैमरन से मुलाकात की साथ ही उन्हें बधाई दी। डेविड कैमरन 2010 से 2016 तक यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री रहे। उन्हें आज ही ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कैबिनेट में विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। कैमरन को जेम्स क्लेवरली की जगह यह जिम्मेदारी दी गई है।
डेविड कैमरन से मुलाकात के बाद एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की और कहा कि आज दोपहर ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरन से उनके ऑफिस में मुलाकात हुई। आज उनकी नियुक्ति का प्रथम दिवस था। उन्हें विदेश मंत्री बनाए जाने पर बधाई। इसके बाद दोनों नेताओं ने इजरायल-हमास युद्ध को लेकर काफी देर तक बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं।
भारत के विदेश मंत्री ने कहा कि बैठक के दौरान अपनी रणनीतिक साझेदारी को पूरी क्षमता से साकार करने पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके अलावा बैठक के दौरान पश्चिम एशिया की मौजूदा स्थिति, यूक्रेन जंग और इंडो-पैसिफिक को लेकर गंभीर रूप से वार्तालाप हुई। जयशंकर ने कहा, “वह कैमरन के साथ मिलकर काम करने के लिए काफी उत्सुक हैं।”
बता दें कि डेविड कैमरन ने विदेश मंत्री पद पर नियुक्त होने के बाद एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा कि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मुझ से विदेश मंत्री के रूप में काम करने के लिए कहा है और मैंने इसे स्वीकार किया। कैमरन ने कहा कि हम मध्य पूर्व में संकट और यूक्रेन में युद्ध जैसी अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। अब समय आ गया कि अपने सहयोगियों के साथ खड़ा होकर अपनी साझेदारी को मजबूत करना है। साथ ही कैमरन ने वैश्विक स्तर पर सुरक्षा सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।
गौरतलब है कि सुनक ने वर्तमान में भारतीय मूल की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को हटाकर कर उनकी जगह जेम्स क्लेवरली को गृह मंत्री नियुक्त किया, जो कि अभी तक विदेश मंत्रालय संभाल रहे थे।
यह भी पढ़ेः-
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Bhopal: कश्मीर में हो रही बर्फबारी से MP में ठिठुरन…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Raebareli Crime News: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का…