संबंधित खबरें
जनसंख्या बढ़ाने के लिए ये देश लाई अनूठी योजना, हफ्ते में इतने दिन की मिलेगी छुट्टी, इश दिन से लागू होगा नियम
मरियम नवाज ने UAE राष्ट्रपति के हाथों को कुछ ऐसे थामा…पाकिस्तान में मच गया हाहाकार, जनता ने याद दिलाया 'गैर मरहमों' वाला कांड
फटीचर पाकिस्तान ने जनता पर फोड़ा नया बम, इज्जत बचाने के लिए बन गया 'भस्मासुर', आम आदमी को तबाह कर देगा ये नया फरमान
सामने आई दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट्स की लिस्ट, भारत से आगे निकले ये देश, गर्त में गई पाकिस्तान की रेटिंग
चरम पर पहुंचा Trump का लालच, कनाडा छोड़िए अब इस खूबसूरत जगह की छीनी जाएगी पहचान? NATO में मचा हडकंप
मिडिल ईस्ट में हुआ बड़ा खेला, Netanyahu हुए अपने सबसे करीबी सहयोगी से नाराज, गुस्से में लाल-पीला हो कर उठाया बड़ा कदम
India News (इंडिया न्यूज), S Jaishankar on US Dollar: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार (7 दिसंबर) को दोहा फोरम में ‘डी-डॉलराइजेशन’ और वैश्विक कूटनीति पर अपने विचार साझा किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत कभी भी अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता कम करने के पक्ष में नहीं रहा है। दरअसल, यह टिप्पणी ब्रिक्स देशों द्वारा एक साझा मुद्रा पर विचार किए जाने और हाल ही में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के संदर्भ में की गई। जयशंकर ने स्पष्ट किया कि फिलहाल ब्रिक्स मुद्रा पर कोई प्रस्ताव नहीं है और इस मुद्दे पर ब्रिक्स देशों का रुख एक जैसा नहीं है। जयशंकर ने आगे कहा कि उन्होंने ट्रंप की टिप्पणी के पीछे के कारणों को स्पष्ट नहीं किया। लेकिन भारत ने हमेशा यह रुख अपनाया है कि वह ‘डी-डॉलराइजेशन’ का समर्थक नहीं है।
एस जयशंकर ने कहा कि ‘डी-डॉलराइजेशन’ के मुद्दे पर ब्रिक्स देशों के बीच मतभेद हैं और यह कोई नया प्रस्ताव नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हर देश के अपने हित हैं और वे कई मुद्दों पर सहमत और असहमत हो सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत का दृष्टिकोण अधिक नवीन और भागीदारीपूर्ण कूटनीति की ओर है। उन्होंने यह भी कहा कि अब देशों को पश्चिमी शक्तियों को दरकिनार करने का साहस दिखाना चाहिए।
विदेश मंत्री एस जयशंकर के अनुसार, दुनिया में चल रहे संघर्षों को देखते हुए कूटनीतिज्ञों को नई रणनीति अपनाने की जरूरत है और भारत इस दिशा में अपना नेतृत्व दिखा रहा है। दोहा फोरम में अपने विचार साझा करते हुए जयशंकर ने कहा कि इस दुनिया की हकीकत बहुत जटिल और बारीक है। उन्होंने कहा कि हर देश अपने राष्ट्रीय हितों के हिसाब से अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी रणनीति अपनाता है और कई बार एक ही देश कई मुद्दों पर कई संयोजनों में काम करता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.