होम / विदेश / Israel में चारों तरफ से छा जाएगा 'शैतानी अंधेरा', मुस्लिम देश ने पटा लिया भारत का ये दोस्त, अब दुनिया देखेगी मौत का तमाशा

Israel में चारों तरफ से छा जाएगा 'शैतानी अंधेरा', मुस्लिम देश ने पटा लिया भारत का ये दोस्त, अब दुनिया देखेगी मौत का तमाशा

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : October 10, 2024, 6:25 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Israel में चारों तरफ से छा जाएगा 'शैतानी अंधेरा', मुस्लिम देश ने पटा लिया भारत का ये दोस्त, अब दुनिया देखेगी मौत का तमाशा

Israel Iran War

India News (इंडिया न्यूज),Israel Iran War:इजरायल तीन मोर्चों पर हमास, लेबनान और ईरान से  जंग लड़ रहा है। इसी बीच इजरायल को एक और झटका लगा है। मध्य पूर्व में चल रहे युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तुर्कमेनिस्तान में ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से मुलाकात करेंगे। रूसी अख़बार द मॉस्को टाइम्स के अनुसार, रूसी विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि वह अश्गाबात में एक तुर्कमेन कवि की याद में आयोजित समारोह में भाग लेने के दौरान यह बैठक करेंगे। उशाकोव ने कहा कि यह बैठक द्विपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ मध्य पूर्व में तेज़ी से बिगड़ते हालात पर चर्चा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। दूसरी ओर, पुतिन की इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलने की कोई योजना नहीं है।

ईरान को लेकर पुतिन कर सकते हैं बड़ा एलान

विशेषज्ञों की माने तो पुतिन इस युद्ध पर कड़ी नज़र रखे हुए हैं। यूक्रेन के साथ युद्ध में रूस खुद अमेरिका समेत कई यूरोपीय देशों के निशाने पर है। इस बीच माना जा रहा है कि इस मुलाक़ात के बाद पुतिन अमेरिका के कट्टर दुश्मन ईरान का खुलकर समर्थन कर सकते हैं। रूस के ईरान के साथ घनिष्ठ संबंध हैं और पश्चिमी सरकारों का आरोप है कि ईरान ने मॉस्को को ड्रोन और मिसाइलें मुहैया कराई हैं।

कहा जा रहा है कि पुतिन मध्य पूर्व के मौजूदा हालात पर चर्चा करने के लिए ईरानी राष्ट्रपति से मुलाक़ात करेंगे। यह मुलाक़ात शुक्रवार को तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात में होगी। हालांकि पुतिन की यह तुर्कमेनिस्तान की आधिकारिक यात्रा होगी और इस दौरान वे अपने ईरानी समकक्ष से मुलाक़ात करेंगे।

रूसी राष्ट्रपति कार्यालय के एक अधिकारी के अनुसार पुतिन की फिलहाल इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाक़ात की कोई योजना नहीं है। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि पुतिन इस युद्ध में ईरान को खुलकर समर्थन का एलान कर सकते हैं। रूस पिछले दो सालों से यूक्रेन के साथ युद्ध लड़ रहा है, जहां अमेरिका समेत यूरोपीय देशों ने उसके खिलाफ़ मोर्चा खोल रखा है। ऐसे में अमेरिका के कट्टर विरोधी पुतिन ईरान को समर्थन का ऐलान कर सकते हैं। हिजबुल्लाह पर इजरायल के हमले में हसन नसरुल्लाह समेत संगठन के कई वरिष्ठ कमांडर और अधिकारी मारे गए हैं।

जिस मुस्लिम शख्स को ब्रिटिश राजकुमारी ने किया डेट, पापी निकला उसका बाप, सौकड़ों रेप…वर्जिन लड़कियों को खोजने के लिए बनाई टीम

Tags:

India newsIran presidentRussian President Vladimir PutinVladimir Putinइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT