होम / विदेश / Saudi Arabia: घर के दरवाजे पर बने स्वास्तिक को समझा हिटलर का नाजी निशान, पुलिस से की शिकायत

Saudi Arabia: घर के दरवाजे पर बने स्वास्तिक को समझा हिटलर का नाजी निशान, पुलिस से की शिकायत

BY: Shanu kumari • LAST UPDATED : May 20, 2023, 2:27 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Saudi Arabia: घर के दरवाजे पर बने स्वास्तिक को समझा हिटलर का नाजी निशान, पुलिस से की शिकायत

The swastika made on the door
Photo Source- social media

India News (इंडिया न्यूज़) Saudi Arabia: सऊदी अरब में रहने रहे एक भारतीय इंजीनियर को अपने घर के दरवाजे पर स्वास्तिक का निशान बनाना काफी महंगा साबित हुआ है। युवक ने अपने घर के दरवाजे पर स्वास्तिक बनाया जिसकी शिकायत उनके पड़ोसी ने पुलिस को कर दी। पड़ोसी ने उस निशान को हिटलर का नाजी निशान समझ लिया था। जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि युवक द्वारा यह समझाने की पूरी कोशिश की गई की ये निशान हिटलर का नाजी निशान नहीं बल्कि हिंदू धर्म का पवित्र निशान है।

  • परिवार वालों ने बनाया था स्वास्तिक
  • दो दिन जेल में रहा बंद

सऊदी अरब में रहकर करता है नौकरी

गिरफ्तार हुआ युवक आंध्र प्रदेश के गुंटूर का रहने वाला है। जो की पेशे से इंजीनियर है। लगभग डेढ़ साल से सऊदी अरब में रहकर नौकरी कर रहा है। युवक ने 20 दिनों पहले अपने परिवार के कुछ लोगों को भी सऊदी अरब में साथ रहने के लिए बुला लिया था। साथ रह रहे परिवार वालों ने धार्मिक आस्था के कारण घर के दरवाजे पर स्वास्तिक का निशान बना दिया। जिसके बाद पड़ोसी ने पुलिस में शिकायत कर दी। अपने शिकायत में स्थानिय लोगों ने कहा कि उनकी जान को खतरा है। जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। अगले दिन शनिवार और रविवार होने के कारण युवक को बेवजह जेल में रात काटने पड़े।

एनआरआई एक्टिविस्ट ने की मदद

घटना की सुचना मिलते ही एनआरआई एक्टिविस्ट मुजम्मिल शेख ने भारतीय युवक की मदद की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि स्वास्तिक का निशान हिंदू धर्म में काफी पवित्र माना जाता है और सुख-समृद्धि के लिए इसे घरों के गेट पर बनाया जाता है। इनके काफी समझाने के बाद पुलिस ने फिर युवक को रिहा किया है।

स्वास्तिक और नाजी निशान में अंतर

बता दें कि हिटलर का नाजी निशान हिन्दु धर्म के स्वास्तिक के जैसा तो दिखता है। लेकिन वो काफी अलग होता है। नाजी निशान काले रंग का होता है और उसके चारों तरफ एक सफेद घेरा होता है। साथ ही साथ वो थोड़ा झुका भी होता है। वहीं स्वास्तिक का निशान लाल रंग से बनाया जाता है। स्वास्तिक में एक गोलाकार आकृति भी बनता है। जिसे काफी पवित्र माना जाता है।

Also Read: जीनत अमान ने माता पिता की झूठी खबर पर दिखाया गुस्सा, जातीयता को लेकर साफ की बात

Tags:

Andhra PradeshAndhra Pradesh NewsSaudi ArabiaSaudi Arabia NewsWorld Hindi NewsWorld News In Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT