Hindi News / International / Secret Documents Of Afghan Government Caught By Isi

आईएसआई के हाथ लगे अफगान सरकार के सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स

इंडिया न्यूज, काबुल : ISI, AFGHAN GOVT. SECRET DOCUMENTS : अफगानिस्तान में तालिबान के मददगार बने पाकिस्तान के नापाक मंसूबे पूरे होते दिख रहे हैं। जानकारी के अनुसार अफगान सरकार के कई सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स पाकिस्तान के हाथ लगे हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने अफगान अर्थव्यवस्था को नियंत्रण में लेने के […]

BY: Vir Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, काबुल :

ISI, AFGHAN GOVT. SECRET DOCUMENTS : अफगानिस्तान में तालिबान के मददगार बने पाकिस्तान के नापाक मंसूबे पूरे होते दिख रहे हैं। जानकारी के अनुसार अफगान सरकार के कई सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स पाकिस्तान के हाथ लगे हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने अफगान अर्थव्यवस्था को नियंत्रण में लेने के मकसद से अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के लिए आर्थिक योजनाओं की घोषणा की थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक काबुल में मानवीय सहायता लेकर पहुंचे तीन सी-170 विमान डॉक्यूमेंट्स से भरे बैग लेकर रवाना हुए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान जो अपने सााथ ले गया वह गोपनीय दस्तावेज थे और पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) एजेंसी ने इन्हें अपने कब्जे में ले लिया है। इन दस्तावेजों में मुख्य रूप से एनडीएस के गोपनीय दस्तावेज, हार्ड डिस्क्स और अन्य डिजीटल जानकारी थी। शीर्ष सूत्रों ने बताया है कि इस डेटा को आईएसआई अपने इस्तेमाल के लिए तैयार करेगा, जो सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। कहा जा रहा है कि यह तालिबान सरकार को पाकिस्तान पर निर्भर बना देगा। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे में पाकिस्तान की भूमिका के आरोप काफी समय से लगते रहे हैं। यहां पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी के तालिबानी लड़ाकों के साथ जमीन पर उतरने के दावे किए गए। साथ ही तालिबान की प्रांतों को कब्जाने की रणनीति पाकिस्तानी सेना की ओर से बनने का दावा भी किया गया। आईएसआई प्रमुख फैज अहमद भी काबुल पहुंचे थे जिसके बाद पंजशीर पर हमला कर उसे भी फतह करने का दावा किया गया।

2035 तक कैसे लुट जाएगा China? कुदरत ने दे दिया तबाही का इशारा, सिर्फ ये 3 देश बन जाएंगे खजाने के बादशाह

 

Tags:

AfghanISI
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue