India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Political Crisis : बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भी स्थिती सही नहीं हुई है। अब पड़ोसी देश से नई खबर सामने आई है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश पुलिस ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और 72 अन्य लोगों के खिलाफ देश में गृह युद्ध जैसे हालात बनाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।
इसके अलावा मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार को उखाड़ फेंकने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया गया है। शनिवार को इस मामले की जानकारी अधिकारियों की तरफ से दी गई। ढाका के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने इस साजिश के आरोप में मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में केस दायर किया, जिसे अदालत ने स्वीकार कर गुरुवार को जांच शुरू करने का आदेश दिया।
Bangladesh Political Crisis : यूनुस को हटाने के लिए शेख हसीना ने बनाया था गृह युद्ध का प्लान
अधिकारियों के मुताबिक 19 दिसंबर 2024 को हुई एक ऑनलाइन बैठक हुई थी। इसमें 577 लोग देश-विदेश से शामिल हुए थे. बैठक में ‘जॉय बांग्ला ब्रिगेड’ नामक मंच बनाया गया। गृह युद्ध के जरिए शेख हसीना को सत्ता में वापस लाने की योजना पर चर्चा हुई। सरकारी समाचार एजेंसी ‘बीएसएस’ के अनुसार, बैठक की रिकॉर्डिंग से खुलासा हुआ कि हसीना और अन्य नेताओं ने मौजूदा सरकार को शांतिपूर्ण तरीके से काम न करने देने का संकल्प लिया था। इसी के आधार पर कार्रवाई की गई है।
इस मामले में पुलिस ने अवामी लीग की अमेरिकी शाखा के उपाध्यक्ष रब्बी आलम को दूसरा आरोपी बनाया है। अधिकारियों के मुताबिक ये ऑनलाइन बैठक भी रब्बी आलम ने ही बुलाई थी। बैठक में हसीना के निर्देशों का समर्थन जताया गया। बांग्लादेश दंड संहिता के तहत यह मामला दर्ज किया गया है।
याद दिला दें कि 16 साल पुरानी अवामी लीग सरकार 5 अगस्त 2024 को गिर गई थी। इसके पीछे की वजह देश में चल रहे छात्रों के नेतृत्व में हिंसक जन-विद्रोह था। अपनी जान बचाने के लिए 77 वर्षीय हसीना गुपचुप तरीके से देश छोड़कर भारत चली गईं। फिलहाल अभी उनपर सामूहिक हत्या, भ्रष्टाचार सहित 100 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं। इस वक्त मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार का पद संभाला हुआ है। इस नए मामले ने बांग्लादेश की राजनीति में एक बार फिर हलचल मचा दी है। वहीं मोहम्मद यूनुस इस वक्त चीन की यात्रा पर है।
अमेरिका में सैकड़ों विदेशी छात्रों पर गिरी गाज, सब के पास आया ऐसा ईमेल, पढ़कर उड़ गए होश