India News (इंडिया न्यूज), India Bangladesh Relation: एक कहावत तो आपने सुना ही होगा कि मौका देखते एक बार दुश्मन अपना रंग जरूर दिखाता है। बांग्लादेश की हालत सही नहीं है। बांग्लादेश में बीते कुछ दिन से उथल पुथल मचा है। वहां के माहौल को आप ऐसे समझ सकते हैं कि एक तरफ सड़कों पर लोग तो राजनीति में जिसके मन में जो आ रहा वो अपना बयान दे रहा है। अब वहां सत्ता परिवर्तन होते ही कट्टरपंथी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने अपना असली चेहरा दिखाना शुरु कर दिया है। शेख हसीना की आवामी लीग की मुख्य विरोधी पार्टी बीएनपी भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है। चुकी भारत ने शेख हसीना को पनाह दिया इस बात पर आपत्ति जताते हुए भारत को धमकी भरे लहजे में बहुत कुछ कहा है। बीएनपी के सीनियर नेता गयेश्वर रॉय ने अपने बयान में कहा कि भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं जिससे परस्पर सहयोग बना रहे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को सीनियर नेता और 1991 में बांग्लादेश सरकार में मंत्री रह चुके गयेश्वर राव ने धमकी भरे लहजे में कहा कि ‘अगर भारत उनकी दुश्मन शेख हसीना का साथ देगा तो अच्छे संबंध मुश्किल हो जाएंगे। भारत सरकार को बात समझनी होगी। अगर भारत हमारी दुश्मन का साथ देता है तो सहयोग का सम्मान मुश्किल हो जाएगा। हमारे पूर्व विदेश मंत्री ने पिछले चुनाव में कहा था कि भारत शेख हसीना की सत्ता में वापसी के लिए सहयोग करेगा। ऐसे में शेख हसीना की जिम्मेदारी भारत लेता था। भारत और बांग्लादेश के लोगों को एक दूसरे से समस्या नहीं है। लेकिन क्या पूरे देश को छोड़कर एक पार्टी का साथ देना चाहिए?’
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर कहा कि कहा, ‘एक धारणा बना दी गई है कि बीएनपी हिंदू विरोधी है। बीएनपी बांग्लादेश के अलग-अलग समुदायों के लोगों से बनी है। इसमें सभी धर्मों के लोग शामिल हैं। मैं खुद बीएनपी के सबसे बड़े निर्णय लेने वाली फोरम में हूं। बीएनपी एक राष्ट्रवादी पार्टी है। यह सभी समुदायों के निजी अधिकारों की वकालत करती है।’ आगे वो कहते हैं कि ‘जब 1991 में मैं मंत्री था तब दुर्गा पूजा के लिए दान देने का सिस्टम शुरू किया था। इसके बाद कोई भी सरकार इसे रो नहीं पाई और आज भी यह सिस्टम चल रहा है। हमारी पार्टी की ही सरकार ने ऐसा किया था।’
Israel को आंख दिखा रहे 57 मुस्लिम देश? एक ने खाई तबाह कर देने की कसम (OIC)
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.