Hindi News / International / Shia Sunni Conflict In Pakistan More Than 150 People Have Been Killed Of Which At Least 100 Are Shia Muslims More Than 150 People Are Injured Many Of Whom Are In Critical Condition

मौलाना का गला रेतकर पाकिस्तानी सेना की चौकी पर लटकाया, PM Shehbaz को दे डाली खुली चुनौती, शिया-सुन्नी के बीच खूनी जंग में 150 लोगों का उठा जनाजा

Pakistan Violence: पाकिस्तान में शिया-सुन्नी की जंग में 150 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें कम से कम 100 शिया मुसलमान हैं। वहीं 150 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Violence: पाकिस्तान में शिया और सुन्नी की लड़ाई फिर शुरू हो चुकी है। शिया और सुन्नी की तकरार मुस्लिम देशों के लिए एक सिरदर्द हैं। इराक में भी इसी तरह से कई टकराव शिया और सुन्नी में हो चुके हैं। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले के पाराचिनार इलाके में शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच शुरू हुई खूनी लड़ाई अब एक दूसरे के कत्लेआम में तब्दील होती जा रही है। सुन्नी मुसलमानों के भीषण हमले के बाद अब शिया मुसलमानों ने भी जोरदार पलटवार किया है। बताया जा रहा है कि इन हमलों में अब तक 150 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें कम से कम 100 शिया मुसलमान हैं। वहीं 150 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है। 

सुन्नी मौलाना की हत्या कर पाकिस्तान सेना की चौकी पर लटकाया गया

इस बीच शिया मुसलमानों ने भारी हथियारों की मदद से सुन्नी इलाकों पर हमला भी किया है। शिया मुसलमानों की तूरी जनजाति के सदस्यों ने बागान इलाके में सुन्नी मौलाना औरंगजेब की गला रेतकर हत्या कर दी और उसका सिर पाकिस्तानी सेना की एक चौकी पर लटका दिया। शिया मुसलमानों ने कहा है कि उन्होंने 100 शियाओं की हत्या का बदला लेने के लिए यह कदम उठाया है। इतना ही नहीं शिया लड़ाके पाकिस्तानी सेना के ठिकानों को भी निशाना बना रहे हैं। उन्होंने सेना की चौकियों को जलाकर राख कर दिया है। 

म्यांमार के बाद भारत के इस पड़ोसी देश में भी कांपी धरती, 7.3 तीव्रता का भूकंप, मचा हाहाकार

Pakistan Violence(शिया-सुन्नी की जंग में 150 लोगों का उठा जनाजा)

कौन है ‘संभल जामा मस्जिद’ केस लड़ने वाले विष्णु शंकर जैन? उठा चुके हैं हिंदू धर्म के 110 मामले, अधिकतर में मिली जीत

पाकिस्तानी सरकार ने किया ये दावा

पाकिस्तानी सरकार का दावा है कि, उन्होंने दोनों पक्षों को 7 दिन के संघर्ष विराम पर राजी कर लिया है। लेकिन बताया जा रहा है कि हिंसा अभी भी जारी है। यह इलाका अफगानिस्तान की सीमा से काफी नजदीक है और दशकों से इस इलाके में शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच जमीन विवाद को लेकर संघर्ष चल रहा है। यह संघर्ष 21 नवंबर को तब शुरू हुआ जब सुन्नी मुसलमानों ने शिया मुसलमानों के काफिले पर भारी हथियारों से हमला किया। इस हमले में बड़ी संख्या में शिया मुसलमान मारे गए। इस हिंसा के बाद दोनों पक्षों के हजारों लोग इलाके से भागकर पहाड़ों पर शरण लिए हुए हैं। 

पूरे पाराचिनार में कर्फ्यू लगा दिया गया है लेकिन प्रशासन हिंसा को रोकने में विफल रहा है। इलाके में रात भर दोनों पक्षों की ओर से भारी गोलीबारी की जा रही है। शिया समूहों का दावा है कि उन्हें निशाना बनाकर नरसंहार किया जा रहा है।

‘मेरे घर में मेरी पत्नी और…’, Abhishek Bachchan ने आराध्या के लिए Aishwarya Rai को कह दी ऐसी बात, तलाक की खबरों के बीच लोगों की फटी रह गईं आंखें

शिया समूहों ने किया ये दावा

शिया समूहों का दावा है कि, सुन्नी समर्थित आईएसआईएस आतंकवादी जिले में अपना प्रभुत्व स्थापित करने के लिए कुर्रम जिले में शियाओं के खिलाफ हमले कर रहे हैं। शिया नेता अल्लामा अहमद इकबाल रिजवी ने कहा कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और आईएस आतंकवादियों जैसे कई आतंकवादी समूह शियाओं को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तानी सरकार और सेना की अक्षमता है जो इसे रोकने में असमर्थ साबित हो रही है। 2007 से 2012 के बीच इस इलाके पर हथियारबंद समूहों ने कब्जा कर लिया था और शियाओं के लिए दवा तक बंद कर दी गई थी।

अजित पवार ने खेला ऐसा दाव,सीएम पद को लेकर महायुति में छिड़ी जंग…चारों खाने चित हुए एकनाथ शिंदे

Tags:

India newsindianewsworld news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue